दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए सरकार ने किया बड़ा फैसला

6 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 12:03 IST

दरभंगा हवाई अड्डा अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा. डीएम राजीव रौशन ने 12 हजार फीट रनवे के लिए 90 एकड़ जमीन अधिग्रहण की पुष्टि की. राज्य सरकार ने 245 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.

दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए सरकार ने किया बड़ा फैसला

दरभंगा हवाई अड्डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा. 245 करोड़ रुपये मंजूर.

हाइलाइट्स

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा.रनवे के लिए 90 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू.बिहार सरकार ने रनवे विस्तार के लिए 245 करोड़ मंजूर किए.

पटना. बिहार का दरभंगा हवाई अड्डा यात्रियों की आवाजाही और कमाई की दृष्टि से काफी विस्तार करता जा रहा है. अब दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर हैये है कि अब दरभंगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा.इसकी पुष्टि दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने की है और बताया है कि 12 हजार फीट रनवे के लिए 90 एकड़ चिन्हित जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा. बता दें ि बिहार कैबिनेट की मंजूर की गई राशि में से दरभंगा हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए 245 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. इस राशि का उपयोग 90 एकड़ अतिरिक्त जमीन के लिए किया जाएगा.

बता दें कि अक्टूबर 2024 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने और इसके रनवे की लंबाई 12 हजार फीट तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके लिए AAI ने राज्य सरकार से करीब 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि की मांग की थी.जिसको लेकर आज केबिनेट के द्वारा ही रास्ता साफ़ हो गया है. बता दें कि इस बात की जानकारी जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी दी है.

सांसद संजय झा और दरभंगा डीएम राजीव रौशन ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी.

संजय झा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से रनवे विस्तार के लिए एएआई की मांगी गई 90 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 245 करोड़ रुपए की राशि जिला प्रशासन दरभंगा को हस्तांतरित की गई है. बिहार के मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को शुक्रवार को फिर पत्र लिखकर जानकारी दी है और दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज करने का अनुरोध किया है.

संजय झा ने लिखा, इस प्रक्रिया में बिहार सरकार हर जरूरी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले सितंबर 2024 में भी दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया था. उन्होंने लिखा है कि हमें विश्वास है दरभंगा एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने पर उत्तर बिहार में व्यापार और पर्यटन बढ़ेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे. इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी.

Location :

Darbhanga,Bihar

First Published :

April 26, 2025, 12:01 IST

homebihar

दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए सरकार ने किया बड़ा फैसला

Read Full Article at Source