यहां छिपे थे 400 विदेशी, करते थे गंदा काम, पुलिस को लगी भनक, मच गया कोहराम

6 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 10:01 IST

गुजरात में 400 से अधिक बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं. शनिवार को तड़के मेगा ऑपरेशन में इन अवैध प्रवासियों को हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि ये मानव तस्करी, वेश्यावृत्ति और हवाला के जरिए पैसा ट्रांस...और पढ़ें

यहां छिपे थे 400 विदेशी, करते थे गंदा काम, पुलिस को लगी भनक, मच गया कोहराम

400 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए.

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को तड़के 3:00 बजे से क्राइम ब्रांच ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया. इस मेगा ऑपरेशन में विशेष कार्य बल (SOG), आर्थिक अपराध शाखा (EOW), जोन 6, और मुख्यालय की टीमें शामिल थीं. अब तक इस कार्रवाई में 400 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. यह अभियान शहर में अवैध प्रवासियों की मौजूदगी को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है, जो लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चांदोला, दानी लिमड़ा, शाह-ए-आलम और कुबेरनगर जैसे क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने बताया कि अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को की इनपुट मिली थी. क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजियन ने बताया कि इस अभियान से पहले चार महीने तक गहन निगरानी और खुफिया जानकारी एकत्र की गई थी. हिरासत में लिए गए लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं होंगे, उन्हें निर्वासन की प्रक्रिया के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर भेजा जाएगा.

पिछले साल भी धराए थे
इससे पहले, अक्टूबर 2024 में भी अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 50 से अधिक अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था. इनमें से कई फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर रहे थे. जांच में यह भी पता चला था कि कुछ प्रवासी मानव तस्करी, वेश्यावृत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे क्राइम में शामिल थे. फरवरी 2025 में 15 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया गया था. 35 अन्य के निर्वासन की प्रक्रिया मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद थी.

मानव तस्कर का कमर तोड़ना है
इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध प्रवासियों को हटाना है बल्कि उन संगठित नेटवर्क को भी तोड़ना है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर मानव तस्करी और जाली दस्तावेजों की आपूर्ति में शामिल हैं. स्थानीय प्रशासन ने चांदोला के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भी कार्रवाई शुरू की है, जहां प्रवासियों ने कचरे से झील को भरकर अवैध बस्तियां बनाई थीं.

Location :

Ahmadabad,Gujarat

First Published :

April 26, 2025, 09:54 IST

homenation

यहां छिपे थे 400 विदेशी, करते थे गंदा काम, पुलिस को लगी भनक, मच गया कोहराम

Read Full Article at Source