Live: संजीव मुखिया को रिमांड पर लेने की तैयारी, युवक की पीट-पीटकर हत्या

8 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 10:06 IST

Bihar Top News Live: EOU ने संजीव मुखिया को पांच दिनों की रिमांड पर लेने को लेकर कोर्ट में अर्जी लगाई है. कोर्ट में थोड़ी देर में EOU द्वारा दायर अर्जी पर सुनवाई होने वाली है. बता दें कि शुक्रवार को कोर्ट ने EO...और पढ़ें

 संजीव मुखिया को रिमांड पर लेने की तैयारी, युवक की पीट-पीटकर हत्या

बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़िये.

पटना. खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में फसल की कटाई को लेकर हुए विवाद में सगे चाचा, चचेरे भाइयों और उनके समर्थको द्वारा एक युवक की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी गई. वहीं, मारपीट की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच मैं भर्ती कराया गया है, जहां दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जाती है. मृतक की पहचान मालपुर गांव निवासी स्वर्गीय अमरेंद्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश सिंह के रूप में की गई है, वहीं घायलों की पहचान मुकेश सिंह के छोटे भाई पुतुल सिंह और उनके चाचा संजय सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि चार कट्ठे की जमीन को लेकर मुकेश सिंह का अपने चाचा विमल सिंह के साथ पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था.  उस विवादित जमीन पर मुकेश सिंह द्वारा गेहूं की फसल उगाई गई थी, जिसकी कटाई को लेकर वे अपने छोटे भाई पुतुल सिंह, चाचा संजय सिंह और अन्य परिजनों के साथ खेत पर गए थे, इसी दौरान विमल सिंह, उनके बेटों और उनके समर्थनों द्वारा उस जमीन को अपनी जमीन बता कर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान विमल सिंह और उनके समर्थको ने मुकेश सिंह, पुतुल सिंह और संजय सिंह की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे मुकेश सिंह की मौत हो गई, वही उनके भाई और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के परिजनों ने विमल सिंह और उनके समर्थकों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. ग्रामीण एसपी ने जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भी भरोसा दिलाया है.

First Published :

April 26, 2025, 10:06 IST

homebihar

Live: संजीव मुखिया को रिमांड पर लेने की तैयारी, युवक की पीट-पीटकर हत्या

Read Full Article at Source