नई दिल्ली (Learn Coding for Free). इन दिनों एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एमएल यानी मशीन लर्निंग का दौर चल रहा है. ऐसे में कोडिंग के बेसिक्स सीखकर करियर में ग्रोथ के अवसर मिल सकते हैं. आप चाहें तो घर में रहकर, बिल्कुल मुफ्त में कोडिंग सीख सकते हैं. आज-कल ऑनलाइन रिसोर्सेस, ट्यूटोरियल्स और कम्युनिटी सपोर्ट की कोई कमी नहीं है. इस स्थिति में घर में रहकर कोई भी कोर्स करना बहुत आसान हो गया है. घर बैठे कोडिंग सीखने के लिए सही रिसोर्स चुनना जरूरी है.
ज्यादातर स्कूलों में कम उम्र से कोडिंग सिखाई जाने लगी है. लेकिन अगर आपके टाइम पर स्कूल सिलेबस में कोडिंग विषय नहीं था या किसी अन्य वजह से स्कूल-कॉलेज में सीख नहीं पाए तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर में रहकर, बिना किसी ऑफिशियल कोचिंग या टीचर के, अपने कंफर्ट लेवल के साथ कोडिंग सीख सकते हैं (Learn Coding At Home). इसके लिए उम्र की कोई सीमा भी नहीं है. जानिए घर बैठे कोडिंग कैसे सीखें.
घर बैठे कोडिंग कैसे सीखें?
कोडिंग सीखने के लिए आपको महंगे कोर्सेज या डिग्री की जरूरत नहीं है. सही रिसोर्स, डेडिकेशन और प्रैक्टिस से आप घर बैठे प्रोफेशनल लेवल की कोडिंग सीख सकते हैं. जानिए स्टेप बाई स्टेप गाइड:
तय करें अपने गोल्स
आपको पता होना चाहिए कि आप कोडिंग क्यों सीखना चाहते हैं? क्या आप वेब डेवलपर, मोबाइल ऐप डेवलपर, डेटा साइंटिस्ट या गेम डेवलपर बनना चाहते हैं या यूंही स्किल डेवलपमेंट के लिए? फिर उस हिसाब से बेस्ट प्लान बनाने में मदद मिलेगी. उदाहरण:
वेब डेवलपमेंट: HTML, CSS, JavaScript
ऐप डेवलपमेंट: Java, Kotlin (Android) या Swift (iOS)
डेटा साइंस: Python, R
कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग: C++, Python
टिप: छोटा लक्ष्य रखें, जैसे ‘3 महीने में एक साधारण वेबसाइट बनाना’ आदि.
सही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज चुनें
शुरुआत के लिए:
Python: आसान, वर्सटाइल, डेटा साइंस, AI और वेब डेवलपमेंट के लिए.
JavaScript: वेब डेवलपमेंट के लिए (वेबसाइट्स को इंटरैक्टिव बनाने के लिए).
Scratch: बच्चों या बिल्कुल नए लोगों के लिए (विजुअल प्रोग्रामिंग).
टिप: एक लैंग्वेज से शुरुआत करें, फिर 2-3 महीने बाद दूसरी लैंग्वेज सीखें.
यह भी पढ़ें- पिता बनाते थे पंक्चर, भाई है पेंटर, गरीबी में बीता बचपन, अब बनेंगे सरकारी अफसर
ऑनलाइन रिसोर्सेस का करें इस्तेमाल
फ्री रिसोर्सेस:
YouTube: ‘CodeWithHarry’ (हिंदी में), ‘freeCodeCamp’, ‘The Net Ninja’.
वेबसाइट्स:
freeCodeCamp.org: वेब डेवलपमेंट और जावास्क्रिप्ट के लिए.
W3Schools.com: HTML, CSS, JavaScript, Python के लिए.
GeeksforGeeks: प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्स और प्रॉब्लम सॉल्विंग.
LeetCode/HackerRank: प्रैक्टिस और इंटरव्यू की तैयारी.
पेड कोर्सेज (बजट हो तो):
Udemy: ‘Python Bootcamp by Jose Portilla” या ‘Web Development by Angela Yu’ (500-1000 रुपये में कोर्स उपलब्ध हैं, ज्यादातर पर डिस्काउंट मिल जाता है).
Coursera: Google या IBM के कोर्स.
टिप: रोज़ाना 1-2 घंटे YouTube ट्यूटोरियल देखें और साथ में प्रैक्टिस करें.
प्रैक्टिस और प्रोजेक्ट्स से मिलेगी मदद
छोटे प्रोजेक्ट्स बनाएं:
Python: कैलकुलेटर, टू-डू लिस्ट ऐप.
JavaScript: वेदर ऐप, ऑनलाइन क्विज.
HTML/CSS: पर्सनल पोर्टफोलियो वेबसाइट.
कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग: LeetCode, Codeforces पर प्रॉब्लम सॉल्व करें.
टिप: GitHub पर अपने प्रोजेक्ट्स अपलोड करें. नौकरी के लिए इसे डिजिटल रिज्यूमे माना जाएगा.
कम्युनिटी और मेंटरशिप से लें गाइडेंस
ऑनलाइन कम्युनिटी: Reddit (r/learnprogramming), Discord (Coding Blocks) या Stack Overflow पर सवाल पूछें.
लोकल ग्रुप्स: विभिन्न शहरों में कोडिंग मीटअप्स होते हैं. LinkedIn पर सर्च कर सकते हैं.
टिप: ट्विटर पर #100DaysOfCode चैलेंज जॉइन करें. इससे कोडिंग के लिए मोटिवेशन मिलेगा.
यह भी पढ़ें- दादा-दादी, मम्मी-पापा डॉक्टर, तन्मय ने नीट में किया टॉप, 720 में मिले 720 नंबर
हर दिन के लिए बनाएं शेड्यूल
सुबह 1 घंटा: ट्यूटोरियल देखें (YouTube/freeCodeCamp).
दोपहर 1 घंटा: कोड लिखें (VS Code या Replit पर).
रात 30 मिनट: LeetCode पर 1-2 प्रॉब्लम सॉल्व करें.
हफ्ते में 1 दिन: छोटा प्रोजेक्ट बनाएं.
पता करें बेस्ट सॉफ्टवेयर और टूल्स
एडिटर: Visual Studio Code (फ्री, आसान).
ऑनलाइन IDE: Replit, CodePen (इंटरनेट पर कोडिंग के लिए).
लैपटॉप/फोन: बेसिक लैपटॉप (4GB RAM) या स्मार्टफोन भी काफी है. Replit जैसे टूल्स मोबाइल पर काम करते हैं.
कोडिंग सीखने की सही उम्र क्या है?
कोडिंग सीखने की कोई उम्र सीमा नहीं है. 6 साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, कोई भी इसे सीख सकता है. उम्र के हिसाब से जानिए गाइड:
बच्चे (6-12 साल):
क्या सीखें: Scratch (MIT का फ्री टूल) या Blockly. ये विजुअल प्रोग्रामिंग हैं, जहां कोडिंग गेम जैसी लगती है.
क्यों: बच्चे गेम बनाना सीख सकते हैं, जैसे साधारण कार रेसिंग गेम.
टिप: Code.org पर फ्री गेम-बेस्ड कोर्स हैं.
किशोर (13-18 साल):
क्या सीखें: Python या JavaScript. ये आसान और जॉब-ओरिएंटेड हैं.
क्यों: 10वीं/12वीं के बाद टेक करियर (वेब डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट) में मदद मिलेगी.
टिप: Apna College के YouTube कोर्स फॉलो करें.
युवा (18-30 साल):
क्या सीखें: Python, JavaScript या Java, जो जॉब मार्केट में डिमांड में हैं.
क्यों: नोएडा, बेंगलुरु, गुरुग्राम जैसे शहरों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 5-20 लाख सालाना हो सकती है.
टिप: 6 महीने में कोडिंग सीखकर Upwork पर प्रोजेक्ट्स लें.
वयस्क (30-50 साल):
क्या सीखें: Python (डेटा एनालिसिस) या JavaScript (वेब डेवलपमेंट).
क्यों: करियर स्विच करने या साइड इनकम (फ्रीलांसिंग) के लिए.
टिप: Coursera पर फ्री कोर्स लें और प्रोजेक्ट्स बनाएं.
50+ साल:
क्या सीखें: Scratch या Python, हॉबी के तौर पर.
क्यों: दिमाग को सक्रिय रखने और बच्चों को सिखाने के लिए.
टिप: रिटायर्ड लोग कोडिंग सीखकर कम्युनिटी सेंटर्स में वर्कशॉप्स दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें- टॉप बीटेक कोर्स, नौकरी की नहीं होगी टेंशन, सैलरी भी मिलेगी जबरदस्त
कोडिंग सीखने के लिए जरूरी स्किल्स
कोडिंग सीखने के लिए किसी विशेष डिग्री या बैकग्राउंड की जरूरत नहीं है. जानिए कुछ स्किल्स, जिनके दम पर आप कोडिंग सीख सकते हैं:
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज: फाइल्स डाउनलोड करना, ब्राउज़र यूज़ करना और कीबोर्ड टाइपिंग.
टिप: अगर टाइपिंग धीमी है तो TypingClub.com पर प्रैक्टिस करें.
लॉजिकल थिंकिंग: समस्याओं का समाधान ढूंढना (जैसे गणित के सवाल सॉल्व करना).
टिप: पजल्स (Sudoku) या LeetCode की बेसिक प्रॉब्लम्स सॉल्व करें.
इंग्लिश का बेसिक ज्ञान: कोडिंग लैंग्वेजेस और ट्यूटोरियल्स अंग्रेजी में हैं. इन्हें समझने के लिए इंग्लिश की बेसिक रीडिंग और समझ काफी है.
टिप: रोज़ाना 10 नए टेक शब्द (जैसे variable, loop आदि) सीखें.
धैर्य और प्रॉब्लम-सॉल्विंग: कोडिंग में एरर्स आना आम है. धैर्य रखकर डीबग करना सीखें.
टिप: Stack Overflow पर सवाल पूछें और गूगल करें.
सेल्फ-लर्निंग की आदत: कोडिंग में नए टूल्स और लैंग्वेजेस के अपडेट्स आते रहते हैं. ऑनलाइन सीखने की आदत डालें.
टिप: YouTube और ब्लॉग्स (Medium, Dev.to) फॉलो करें.
गणित (वैकल्पिक): बेसिक गणित (10वीं लेवल) की जानकारी कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग या डेटा साइंस में मददगार साबित हो सकती है.
टिप: Khan Academy पर फ्री मैथ्स कोर्स लें.
कोडिंग सीखने के लिए 30 दिनों का मास्टर प्लान
दिन 1-7: Python इंस्टॉल करें (python.org). CodeWithHarry के ‘Python in Hindi’ ट्यूटोरियल देखें. बेसिक्स (variables, loops) सीखें.
दिन 8-14: W3Schools पर Python प्रैक्टिस करें. छोटा प्रोजेक्ट बनाएं (जैसे कैलकुलेटर).
दिन 15-21: LeetCode पर 10 आसान प्रॉब्लम्स सॉल्व करें. YouTube पर ‘Python projects for beginners’ देखें.
दिन 22-30: एक टू-डू लिस्ट ऐप बनाएं. GitHub पर अपलोड करें. freeCodeCamp पर JavaScript शुरू करें.
टिप: हर दिन कम से कम 1 घंटा कोडिंग करें.