Last Updated:April 26, 2025, 10:00 IST
Kangra Women Murder: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पालमपुर में महिला की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रवासी महिला के हत्याकांड में आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

पालमपुर में महिला की हत्या के आरोपी गिरफ्तार.
पालमपुर. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पालमपुर में प्रवासी महिला की हत्या में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस गुत्थी को तीन दिन के भीतर सुलझा लिया. महिला 10 अप्रैल से मिसिंग थी और फिर 22 अप्रैल को उसकी लाश जंगल से मिली थी. पुलिस ने इस मामले में महिला के प्रेमी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, 22 अप्रैल को पालमपुर के पास गलू लंघा के जंगल में एक प्रवासी महिला की लाश मिली थी, जिसकी पहचान पिंकी देवी के रूप में हुई थी. महिला थाना नावाडीह पैंक वोकार झारखंड की रहने वाली थी और पालमपुर के भवारना में मजदूरी करती थी. परिजनों ने 10 अप्रैल को भवारना थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी थी. इसके बाद बीते सोमवार को महिला की लाश जंगल में मिल थी. कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने शुक्रवार का प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूरे मामले की जानकारी दी.
एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को दिल्ली तथा दो अन्य को पालमपुर से गिरफ्तार किया गया है. दरसअल, 22 अप्रैल को एक अन-आइडेंटिफाइड डेड बॉडी जंगल में मिली थी. लोगों ने पुलिस स्टेशन सूचना दी थी और एफएसएल धर्मशाला की टीम के अलावा, डीएसपी और एसपी भी मौके पर गईं थी.
महिला का चेहरा बुरी तरह से डिसफिगर किया गया था, ताकि इसकी पहचान ना हो सके. हालांकि, उसके हाथ में पिंका नाम का टैटू बना हुआ था. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि किसी नुकीली चीज़ से वॉर किए गए थे. महिला के पति ने डेड बॉडी की शिनाख्त की और मौके के आसपास चप्पल और महिला का सामान भी मिला था.
एसपी बताती हैं कि मोबाइल फोन के डाटा से पता चला कि महिला और आरोपी मोंटू के बीच लगातार बातचीत होती है.
इस बीच मोंटू की लोकेशन दिल्ली मिली. क्योंकि वह घटना के बाद से मौके से फरार हो गया था. एसपी ने बताया कि पहले मोंटू को गिरफ्तार किया गया. फिर पूछताछ में पता चला कि उसके दो दोस्त भी इस हत्याकांड में शामिल हैं. आरोपी पालमपुर के राजपुर में मजदूरी का काम करते थे. इसलिए उन्हें घटना की पूरी जानकारी थी.
मोंटू और महिला पिंकी का आपस में अफेयर था
छानबीच में पता चला कि मोंटू और महिला पिंकी का आपस में अफेयर था और वह उस पर शादी का प्रेशर डाल रही थी और ₹2,50,000 डिमांड कर रही थी. इसी वजह से मोंटू ने 9 अप्रैल को पूरी घटना को अंजाम दिया. उसने अपने दो दोस्तों छोटे लाल और मोती लाल के साथ शहर मिलकर महिला को मौत के घाट उतारा. मोंटू ने महिला को मरांडा से पिक किया और मोटरसाइकिल पर स्पॉट तक ले गया. फिर मोंटू 10 अप्रैल को दिल्ली निकल गया था. इस दौरान दोस्तआरोपी को बॉडी की रिकवरी और पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बारे में भी बताते रहे. एसपी ने बताया कि मीडिया और स्थानीय लोगों ने मामले में ज्यादा जानकारी उजागर नहीं कि इसके लिए उन्होंने आभार जताया है. उन्होंने बताया कि महिला के साथ कोई सेक्शुअल असॉल्ट नहीं हुआ है. जांच में यह पता चला है.
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
April 26, 2025, 10:00 IST