Last Updated:April 26, 2025, 12:48 IST
Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा करने की घोषणा की है, क्योंकि प्रशांत किशोर ने उन पर पैसे लेकर टिकट दिलाने का आरोप लगाया है.

Bihar
पटना. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने घोषणा की है कि जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने जो बयान उन पर दिया है कि पैसे लेकर हमने टिकट दिलाए, मैं सीधे तौर पर उन पर मानहानि का मुकदमा करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं अपने कानूनी लोगों से विचार विमर्श करके उन पर यह मुकदमा करने जा रहा हूं.
बता दें कि जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि अपनी बेटी (शांभवी चौधरी) को टिकट खरीदकर सांसद बनवाया. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने खुद के बारे में दावा किया कि बिहार के किसी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हम पर एक रुपया भी लेने का आरोप लगा सके.
प्रशांत किशोर ने जमुई में अपनी बात रखते हुए कहा कि हम न तो विधायक हैं, न सांसद, न ही हम बालू माफिया या शराब माफिया के लिए काम करते हैं. हमने जो भी धन अर्जित किया है वह अपनी बुद्धि और मेहनत से किया है. हम जो भी संसाधन खर्च कर रहे हैं वह बिहार के गरीब लोगों के लिए खर्च कर रहे हैं, ताकि पैसे के अभाव में उन्हें राजनीति से दूर न रहना पड़े.
बता दें कि प्रशांत किशोर 20 मई से जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताबदियारा से ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जेपी के अधूरे सपने को पूरा करने, बिहार में बदलाव लाने और संपूर्ण क्रांति के रूप में व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से यह यात्रा शुरू की जाएगी. इसी यात्रा की जानकारी देने के लिए उन्होंने एक पीसी की, जहां उन्होंने अशोक चोधरी के राजनीतिक चरित्र पर सवाल खड़े किए.
First Published :
April 26, 2025, 12:38 IST