हरियाणाः 20 वर्षीय अग्निवीर कश्मीर में शहीद, डेढ़ माह पहले छुट्टी पर आए थे घर

6 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 06:42 IST

Indian Army Jawan Shaheed: झज्जर का शहीद अग्निवीर नवीन जाखड़ पंचतत्व में विलीन, पैतृक गांव साल्हावास में हुआ अंतिम संस्कार, करीब डेढ़ साल पहले अग्निवीर भर्ती हुआ था नवीन जाखड़. बुधवार के दिन बारामुला के पास हुआ शह...और पढ़ें

हरियाणाः 20 वर्षीय अग्निवीर कश्मीर में शहीद, डेढ़ माह पहले छुट्टी पर आए थे घर

हरियाणा के अग्निवीर कश्मीर में हुए शहीद.

झज्जर. हरियाणा के झज्जर के सालावास गांव के 20 साल के अग्निवीर नवीन जाखड़ बारामूला के नजदीक ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए. शाहीद नवीन जाखड़ का उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राज्य मंत्री अरविंद शर्मा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर से विधायक गीता भुकाल समेत हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

दरअसल, झज्जर के सालावास निवासी 20 वर्षीय नवीन जाखड़ करीब डेढ़ साल पहले भारतीय सेना में बतौर अग्निवीर भर्ती हुए थे. बुधवार के दिन ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने के कारण वह शहीद हो गए. अंतिम संस्कार के दौरान झज्जर के सालावास गांव में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और उन्हें अंतिम विदाई दी.

जानकारी के अनुसार, शहीद नवीन जाखड़ करीब डेढ़ महीने पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गए थे लेकिन ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने के कारण उनकी मौत हो गई. उनके बड़े भाई लोकेश जाखड़ भी भारतीय नौसेना में अग्नि वीर के तौर पर तैनात हैं. उन्होंने शहीद नवीन जाखड़ को मुखाग्नि दी.

गौरतलब है कि जवान की अंतिम यात्रा में सेना के वाहन को फूलों से सजाया गया और ग्रामीण तिरंगा थामे शहीद नवीन जाखड़ अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे. इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शहीद की अर्थी को कंधा दिया.  उधर, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे भी लगाए गए. नवीन के परिवार में मां कविता, पिता अजय, भाई लोकेश, ताऊ विजय, और चाचा कुलदीप हैं.

बड़े भाई लोकेश जाखड़ भी भारतीय नौसेना में अग्नि वीर के तौर पर तैनात हैं.

इस दौरान राज्य मंत्री अरविंद शर्मा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर से मौजूदा विधायक गीता भुक्कल ने उन्हें अंतिम विदाई दी और शहिद की शहादत पर उन्हें नमन किया. इस दौरान विधायक गीता भुकाल और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अग्नि वीर नवीन जाखड़ को शहीद का दर्जा देने और पीड़ित परिवार की आर्थिक रूप से सहायता करने की मांग सरकार से की.

Location :

Jhajjar,Haryana

First Published :

April 26, 2025, 06:42 IST

homeharyana

हरियाणाः 20 वर्षीय अग्निवीर कश्मीर में शहीद, डेढ़ माह पहले छुट्टी पर आए थे घर

Read Full Article at Source