गोपालगंज में स्नातक छात्रा की निर्मम हत्या से हड़कंप, तेजाब डालकर चेहरा जलाया!

6 hours ago

Last Updated:April 26, 2025, 07:45 IST

Gopalganj Crime News: गोपालगंज में स्नातक छात्रा की हत्या कर चेहरे को तेजाब से जलाया गया. मामले में पुलिस का लापरवाह रवैया भी सामने आया है. बताया जाता है कि पुलिस से परिजनों की शिकायत के बावजूद आरोपियों की पहच...और पढ़ें

गोपालगंज में स्नातक छात्रा की निर्मम हत्या से हड़कंप, तेजाब डालकर चेहरा जलाया!

गोपालगंज में पांच दिन से लापता छात्रा गिरिजा कुमारी की लाश मिली. पुलिस पर लापरवाही का आरोप.

गोपालगंज. पांच दिनों से लापता स्नातक की छात्रा की अपराधियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया गया है.दिल दहला देने वाली इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी और लोगों में आक्रोश है.घटना बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर जद्दी गांव की है. मृतक छात्र की पहचान शिव दयाल राम की पुत्री गिरजा कुमारी के रूप में किया गया है.

बताया जाता है कि गिरजा कुमारी बीते 21 अप्रैल की सुबह घर से सोच के लिए निकली उसके बाद वापस नहीं लौट सकी. परिजनों ने खोजबीन करने के बाद 23 अप्रैल को स्थानीय थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई. मृतक छात्रा के पिता का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत रजिस्टर करने के बाद छात्र की खोजबीन के लिए किसी तरह की छानबीन नहीं की. पुलिस की ओर से परिवार को भरोसा दिलाया गया कf लड़की कहीं गई होगी, खुद से वापस चली आएगी. लेकिन, पांचवें दिन उसका शव गांव के पास ही सूर्यांचल मैरेज हॉल के पीछे उसका शव मिला.

सवालों से घिरी गोपालगंज पुलिस
बताया जा रहा है कि लाश से बदबू आने पर लोगों को इसकी जानकारी मिली. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस को परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस शव कब्जे में ले पाई और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस अब तक इस मामले में आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है और ना ही किसी की गिरफ्तारी कर सकी है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक गिरजा हत्याकांड की खुलासा कर पाती है और उसके गुनहगारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज पाती है.

मुजफ्फरपुर में ऐसी ही घटना!
बता दें कि इसी से मिलता जुलता मामला मुजफ्फरपुर से भी सामने आया है जहां तीन दिनों से लापता युवती का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव को मिट्टी के अंदर गाड़ दिया गया था. युवती के पैर में कील भी ठोकी गयी थी.  पूरा मामला जिले के बेनीबाद थाना के महुआरा गांव का है. सियारी नदी किनारे मिट्टी में गड़े किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया. किशोरी बीते मंगलवार से लापता थी, लेकिन पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई और अब कील ठोकी हुई लाश मिली.

Location :

Gopalganj,Bihar

First Published :

April 26, 2025, 07:45 IST

homebihar

गोपालगंज में स्नातक छात्रा की निर्मम हत्या से हड़कंप, तेजाब डालकर चेहरा जलाया!

Read Full Article at Source