Last Updated:April 26, 2025, 07:27 IST
Pahalagam Attack: जम्मू-कश्मीर के उमर अब्दुल्ला पहलगाम अटैक पर अपने ही सहयोगियों से घिरते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के एक नेता ने उमर अब्दुल्ला पर आतंकियों से मिले होने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने पार्टी प्...और पढ़ें

फहलगाम हमल को लेकर कांग्रेस नेता उमर अब्दुल्ला पर लगाया आरोप.
हाइलाइट्स
उमर अब्दुल्ला पर आतंकियों से मिले होने का आरोप.लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस से नेकां सरकार का समर्थन वापस लेने की मांग की.राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को सोच-समझकर बोलने की सलाह दी.Pahalagam Attack: पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस के नेता ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर हमला बोला है. पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले पर बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ‘आतंकवादियों’ के साथ हैं. सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले में सीएम अब्दुल्ला की भूमिका ‘संदिग्ध’ है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई ने पहलगाम हमले के बाद अपनी राजनीतिक पार्टी पर तीखा हमला बोला है.
आतंकवादी हमले से आहत लक्ष्मण सिंह ने किला तिराहा पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी. उसके बाद एमपी के गुना जिले में उनके गृहनगर राघौगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री आतंकवादियों से मिले हुए हैं और वे उनके साथ हैं. लक्ष्मण सिंह ने रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को समझदारी से बोलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं उनकी अज्ञानता के कारण होती हैं.
समर्थन वापस लेना चाहिए
उन्होंने कहा कि कश्मीर में कांग्रेस को नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) सरकार से तुरंत समर्थन वापस लेना चाहिए. इस संबंध में राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को भी सोच-समझकर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं, लक्ष्मण सिंह, कैमरे पर सोच-समझकर बोल रहा हूं. अगर पार्टी उन्हें निकालना चाहती है तो निकाल दे.’ लक्ष्मण सिंह कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक रह चुके हैं. सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर पत्र लिखने की बात भी कही.
राहुल पर साधा निशाना
लक्ष्मण सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता (लोप) राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है, इसी वजह से आतंकियों ने हमला किया है. वाड्रा और राहुल गांधी को सोच-समझकर बोलने की सलाह देते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं उनकी अज्ञानता के कारण होती हैं.
देश पहले
लक्ष्मण सिंह ने अपनी बात रखते हुए जोरदार तरीके से कहा कि वह ये सारी बातें कैमरे पर कह रहे हैं. मेरे लिए ‘देश पहले है’. अगर पार्टी मुझे निकालना चाहती है तो निकाल दे. कांग्रेस नेताओं को बोलने से पहले 10 बार सोचना चाहिए, नहीं तो चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 26, 2025, 07:25 IST