भारी बारिश से मुंबई की हालत खराब, सड़कों पर थमीं गाड़ियां, ट्रेन-फ्लाइट सब लेट

1 month ago

Last Updated:May 26, 2025, 11:03 IST

Mumbai Rain LIVE: मानसून ने मुंबई में दस्तक दे दी है. लगातार बारिश से देश का आर्थिक राजधानी की हालत खराब है. कई नदियां उफान मार रही हैं. सड़कों पर पानी लग चुका है.

भारी बारिश से मुंबई की हालत खराब, सड़कों पर थमीं गाड़ियां, ट्रेन-फ्लाइट सब लेट

महाराष्ट्र में आफत वाली बारिश.

मुंबई मानसून लाइव: महाराष्ट्र में मानसून के अपनी आधिकारिक तिथि से पहले दस्तक दे चुका है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि इस सप्ताह और अधिक भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने सोमवार को शहर के लिए येलो अलर्ट और सुबह 9.45 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि आज सुबह भारी बारिश के साथ लोग जागे. मुंबई सहित राज्य अलग-अलग हिस्सों खासकर दक्षिणी हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है.

आईएमडी सोमवार की सुबह रिपोर्ट देते हुए बताया कि शहर में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं, आंधी तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने बताया कि आज 41 किलोमीटर की रफ्तार से बारिश हो सकती है. ठाणे और पालघर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और नवी मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मुंबई में बारिश का लाइव अपडेट- 

–  एयर इंडिया की एडवाइजरी- मुंबई में बारिश और आंधी-तूफान की वजह से विमान सर्विस प्रभावित हो रहा है. यात्रा का अनुभव सहज बनाने के लिए, हम अपने यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांचने के लिए वेबसाइट चेक करने की सलाह देते हैं. लिंक

मूसलाधार बारिश की उम्मीद

आईएमडी मुंबई ने एक्स पर सुबह बताया, ‘अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज बारिश के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. बाहर निकलते समय सावधानी बरतें.’ रविवार रात को भारी बारिश के बाद मुंबई में जलभराव हो गया. आज सुबह भी शहर में भारी बारिश हुई. इस सप्ताह और अधिक बारिश होने की उम्मीद है.

72 घंटों तक मूसलाधार बारिश

मुंबई में 26 से 28 मई तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहेंगे और लगातार बारिश होगी. शहर में 1190 के बाद से इतना पहले मानसून ने दस्तक दिया है. इन दिनों शहर का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 29 मई को बारिश थोड़ी कम होने की उम्मीद है, हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे. 30 और 31 मई तक मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही बारिश या आंधी की भी संभावना है. तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा.

Thunderstorm accompanied with lightning and intense spells of rain with gusty winds reaching 50-60 kmph very likely to occur at isolated places in the districts of Mumbai during next 3-4 hours. Take precautions while moving out. -IMD MUMBAI@moesgoi @ndmaindia @airnewsalertspic.twitter.com/DX6MSo8UUm

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 26, 2025

30 साल में पहली बार उफान मार रही झील

पश्चिमी तटीय जिला सातारा के फलटण तालुके के धुमालवाडी और आसपास के इलाकों में झीलें पूरी तरह भरकर बह रही हैं. पिछले 24 घंटों में फलटण तालुका में 281 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यह इलाका सामान्यतः सूखा प्रभावित रहता है, लेकिन इस बार रिकॉर्ड ब्रेक बारिश से नाले और खेत लबालब हो गए हैं. धुमालवाडी क्षेत्र के करीब 50 से अधिक गांवों को पानी देने वाला पाझर तालाब पिछले 30 वर्षों में पहली बार इस तरह ओवरफ्लो होकर बह रहा है.

राज्य के अन्य भागों में भी मूसलधार बारिश

दक्षिण कोंकण और गोवा के तटीय क्षेत्रों में कम दबाव का पट्टा बनने से पिछले तीन-चार दिनों से जोरदार बारिश जारी है. अगले 36 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कई जगह नदियां-नाले भरकर बह रहे हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. कुछ क्षेत्रों में बारिश के कारण फसलें भी प्रभावित हो रही हैं.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

homemaharashtra

भारी बारिश से मुंबई की हालत खराब, सड़कों पर थमीं गाड़ियां, ट्रेन-फ्लाइट सब लेट

Read Full Article at Source