मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे ने दिया AAG पद से इस्तीफा, क्या अब थम जाएगा बवाल?

3 weeks ago

News18 हिंदी - राजस्थान

Rajasthan News: मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे ने दिया AAG पद से इस्तीफा, क्या अब थम जाएगा बवाल? जानें सबकुछ

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Rajasthan News: मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे ने दिया AAG पद से इस्तीफा, क्या अब थम जाएगा बवाल? जानें सबकुछ

राजस्थान में मंत्री पुत्र की AAG पद पर नियुक्ति के बाद सूबे की भजनलाल सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी.राजस्थान में मंत्री पुत्र की AAG पद पर नियुक्ति के बाद सूबे की भजनलाल सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी.

जोधपुर. राजस्थान के विधि मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे मनीष पटेल ने आखिरकार राजस्थान हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. मनीष पटेल की अतिरिक्त महाधिवक्ता पद पर नियुक्ति को लेकर बीते दिनों राजस्थान की सियासत कई दिनों तक गरमाई हुई रही थी. इस मसले पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था. हंगामे के बाद लाडनूं के कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा से 6 माह के लिए निलंबित कर दिया गया था. उसके विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन में धरना दिया. उन्होंने पूरी रात वहीं बिताई थी. यह मसला अभी भी चर्चा में बना हुआ है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अब मुद्दा शांत हो जाएगा.

दरअसल जोगाराम पटेल जोधपुर के लूणी विधानसभा से विधायक हैं. वे भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उनके पास संसदीय कार्य और विधि मंत्री का जिम्मा है. भजनलाल सरकार ने उनके बेटे मनीष पटेल को पिछले दिनों राजस्थान हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया था. उसके बाद से कांग्रेस लगातार भजनलाल सरकार को घेर रही थी. बताया जा रहा है इससे भाजपा के कुछ नेता और विधायक भी अंदरखाने नाराज थे.

मुद्दा भजनलाल सरकार के गले की घंटी बन गया था
विधि मंत्री के बेटे की नियुक्ति उनके ही विभाग में होने से यह मसला भजनलाल सरकार के गले की घंटी बन गया था. उसके बाद विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आक्रामक हो गई. सदन में कांग्रेस के लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने मंत्री के बेटे के एएजी बनने का मामला उठाया था. उसको लेकर भारी हंगामा हुआ. भाकर को सदन से निकालने के लिए मार्शल आए. इस दौरान वहां अव्यवस्थाओं के हालात हो गए. हंगामा इतना बढ़ा था कि विधानसभा अध्यक्ष ने भाकर को छह माह के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया.

पूरे विपक्ष ने भजनलाल सरकार को घेर लिया था
पूरे विपक्ष ने कानून मंत्री के पुत्र को राजस्थान हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाने को लेकर सरकार को घेर लिया था. उसके बाद से ही लग रहा था कि पटेल को बैकफुट पर आना पड़ेगा. हालांकि मनीष पटेल में पूर्व में बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार में साल 2013 से 2018 तक अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं. लेकिन इस बार बीजेपी सरकार में उनकी नियुक्ति सरकार के लिए गले की फांस बन गई. अब यह विधि मंत्रालय को तय करना है कि वह उनका इस्तीफा स्वीकार करता है या नहीं? मनीष पटेल ने शनिवार को सोशल पर अधिवक्ताओं के ग्रुप में अपने त्यागपत्र की जानकारी दी. उसके बाद यह मसला फिर चर्चा में आ गया.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Jodhpur News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

August 25, 2024, 09:41 IST

Read Full Article at Source