Last Updated:March 02, 2025, 09:10 IST
CUET UG 2025 Registration: सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए एनटीए की ऑफिशियल व...और पढ़ें

CUET UG 2025 Registration: सीयूईटी यूजी परीक्षा मई-जून में संभावित है
हाइलाइट्स
CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 है.परीक्षा 08 मई से 01 जून 2025 तक होगी.नई दिल्ली (CUET UG 2025 Registration). 12वीं पास करने के बाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. देश की ज्यादातर सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी पास करना जरूरी है.
सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2025 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. साथ ही 23 मार्च तक परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा. सीयूईटी यूजी आवेदन पत्र में कोई भी करेक्शन करने के लिए 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक का समय दिया जाएगा. सीयूईटी यूजी कंप्यूटर आधारित परीक्षा है यानी इसे CBT मोड में आयोजित किया जाएगी. उम्मीदवार अधिकतम 5 विषयों के लिए परीक्षा दे सकेंगे.
CUET UG Exam Pattern: 23 विषय, 13 भाषाएं, समझें सीयूईटी यूजी का फॉर्मेट
सीयूईटी यूजी परीक्षा 08 मई से 01 जून 2025 तक संभावित है (CUET UG 2025 Date). सीयूईटी यूजी में कुल 23 विषयों की परीक्षा होगी. सीयूईटी यूजी में से कुछ पुराने विषय हटा दिए गए हैं- ‘Tourism’, ‘Legal Studies’, ‘Entrepreneurship’, ‘Teaching Aptitude’, ‘Fashion Studies’ और ‘Engineering Graphics’. सीयूईटी यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फीस का भुगतान करना होगा.
CUET UG Eligibility Criteria: सीयूईटी यूजी परीक्षा कौन दे सकता है?
सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करके विभिन्न यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. जानिए इसके लिए योग्यता और पात्रता.
How to apply for CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन कैसे करें?
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए 22 मार्च 2025 को रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन करते समय आपको फॉर्म के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. इनकी लिस्ट नीचे दी गई है. सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन विंडो खोलने से पहले इन डॉक्यूमेंट्स को निकालकर रख लें. इससे समय बर्बाद नहीं होगा.
First Published :
March 02, 2025, 09:10 IST