Last Updated:July 23, 2025, 16:23 IST
सीकर के फतेहपुर में पुलिस ने जुए के बड़े अड्डे पर छापा मारकर 38 जुआरियों को पकड़ा. साथ ही उनके पास से पुलिस ने 14.5 लाख रुपये बरामद किये. सभी लोग चूरू, झुंझुनू, मंडावा से जुआ खेलने आए थे. पुलिस को देखते ही मकान ...और पढ़ें

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए जुए के बड़े अड्डे का पर्दाफाश किया है. कोतवाली थाना पुलिस ने देर रात एक पुराने मकान पर छापा मारकर 38 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और मौके से 14 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए. यह अड्डा इतना बड़ा था कि चूरू, झुंझुनू, मंडावा और नवलगढ़ जैसे आसपास के क्षेत्रों से लोग यहां जुआ खेलने आते थे. मकान मालिक लाला उर्फ रवि बियाणी पुलिस की कार्रवाई से पहले ही फरार हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर शहर में लाल बियाणी के पुराने मकान में बड़े पैमाने पर जुए का अड्डा चल रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष शाखा के साथ मिलकर देर रात करीब 12 बजे छापेमारी की. पुलिस को मौके पर 38 लोग जुआ खेलते हुए मिले, जिनमें से कई अन्य जिलों से आए थे. पुलिस ने मौके से 14.5 लाख रुपये नकद के साथ-साथ जुए से संबंधित सामग्री भी बरामद की. कार्रवाई के दौरान मकान मालिक मौके से भाग निकला, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की, लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला.
जांच में पता चला कि यह जुए का अड्डा कई सालों से चल रहा था और इसकी भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी. यह अड्डा इतना सुनियोजित था कि दूर-दूर से लोग यहां जुआ खेलने के लिए आते थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मकान मालिक लाला उर्फ रवि बियाणी इस अवैध गतिविधि का मुख्य संचालक था. वह जुआरियों को अपने मकान में इकट्ठा करता और कमीशन के आधार पर मुनाफा कमाता था. पुलिस अब उसके नेटवर्क और अन्य संदिग्धों की जांच कर रही है ताकि इस अवैध धंधे की जड़ तक पहुंचा जा सके.
इस घटना ने फतेहपुर और आसपास के क्षेत्रों में हलचल मचा दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अड्डे ना केवल सामाजिक बुराई को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को भी गलत रास्ते पर ले जाते हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर सख्त नजर रखे और नियमित गश्त बढ़ाए. सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की खबर तेजी से वायरल हो रही है. लोग पुलिस की त्वरित कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन साथ ही सवाल उठा रहे हैं कि इतना बड़ा अड्डा इतने समय तक कैसे चलता रहा.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.
Location :
Sikar,Rajasthan