मगध, प्रयागराज एक्सप्रेस और.. नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर क्या बोली रेलवे

3 weeks ago

February 16, 2025, 17:04 (IST)

New Delhi Railway Station Stampede LIVE: मुजफ्फरपुर में पसरा मातम, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में भी मातम पसरा है. यहां एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 11 साल की बच्ची सुरुचि और उसके नाना-नानी शामिल हैं.

सुरुचि की दादी सुनैना देवी ने बताया कि उनकी पोती बीते कई साल से अपने माता पिता के साथ दिल्ली में ही रहती थी. वहीं 6ठी कक्षा में पढ़ाई करती थी. सुरुचि का ननिहाल समस्तीपुर के कोठिया में है, जहां से एक दिन पहले ही नाना विजय साह और नानी कृष्णा देवी दिल्ली गए थे, और वहां से अपनी नातिन को लेकर प्रयागराज जा रहे थे. तभी स्टेशन पर ये हादसा हो गया.

सुरुचि की दादी ने बताया कि उनका बेटा मनोज दिल्ली में गाड़ी चलाता है, कभी कभी फोन पर पोती से बात हो जाती थी. कल रात के 12 बजे फोन आया और बताया कि सास ससुर और सुरुचि की मौत हो गई. इस सूचना के बाद परिजन शोकाकुल है. पूरे गांव में मातम पसरा है. यहां विस्तार से पढ़ें खबर… 

February 16, 2025, 16:11 (IST)

NDLS Stampede Live Updates: मगध एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और फिर... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी पर बोले CPRO

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ को लेकर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर ने बताया, ‘मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर खड़ी थी. इसके प्रस्थान के बाद प्रयागराज एक्सप्रेस के आगमन का समय था. यह एक लोकप्रिय ट्रेन होने के कारण, प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर बड़ी संख्या में यात्री एकत्रित हो गए थे. भीड़ को देखते हुए, प्लेटफॉर्म संख्या 12 से एक विशेष ट्रेन के प्रस्थान की घोषणा की गई. इस ट्रेन में सीट पाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 14 से कई यात्री वहां भागे, जिससे अफरातफरी मच गई. इसी दौरान यह घटना घटी. फिलहाल, एक उच्च स्तरीय समिति मामले की जांच कर रही है, और इसकी रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी.’

February 16, 2025, 14:11 (IST)

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: डबल इंजन की सरकार.... नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन भगदड़ पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर किया अटैक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नई दिल्‍ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले पर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जान जा रही है और डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर पीआर करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, वीआईपी लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है.

February 16, 2025, 14:07 (IST)

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: मुझे विश्‍वास है कि दोषियों को... नई दिल्‍ली भगदड़ पर सामने आया हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बयान, क्‍या बोले?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज का बयान भी नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर हुई भगदड़ के मामले में आया. उन्‍होंने कहा कि कल रात हुई घटना बहुत हृदयविदारक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मुझे विश्वास है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

February 16, 2025, 12:51 (IST)

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्‍ली भगदड़ में जान गंवाने वाले बिहार के मृतकों को नतीश सरकार देगी मुआवजा, किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों में शामिल बिहार के मृतकों को मुआवजे का ऐलान किया है. मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इस तर्ज पर घायलों को 50 हजार रुपये दिए जांएगे. सीएम ने कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रू॰ मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

February 16, 2025, 12:36 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: हमनें सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं... नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन की भगदड़ पर बोले जांच टीम के सदस्‍य नरसिंह देव?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मची भगदड़ की जांच के लिए एक दो सदस्‍यीय टीम का गठन किया गया है. इस टीम के सदस्‍य नरसिंह देव ने कहा कि हमने रेलवे स्‍टेशन पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर ली है.  जांच के दौरान सभी पहलुओं को देखने के बाद हम निष्‍कर्ष निकालेंगे. अभी शुरुआत है जैसे ही प्रोसेस पूरे हो जाएंगे फिर रिपोर्ट आएगी. अभी हमारा ध्‍यान जांच करने पर हैं. सभी चीजों को हम देख रहे हैं. सभी चश्‍मदीदों से बातचीत की जाएगी.

February 16, 2025, 12:03 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: नई दिल्‍ली स्‍टेशन भगदड़ पर आखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर अटैक, बोले- सरकार सच छुपाने का पाप ना करे

New Delhi Station Stampede Live Updates: समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भगदड़ पर एक वीडियो एक्‍स पर शेयर करते हुए कहा कि दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदयविदारक है. सरकार में बैठे लोगों को राजनीति नहीं एक उस परिवारवाले की तरह सोचना होगा जिसने अपने मां-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोये हैं. मृतकों के शवों को ससम्मान उनके परिजनों तक पहुंचने का ईमानदार इंतज़ाम किया जाए और घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए. भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे.

February 16, 2025, 11:58 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: अमित शाह ने दिल्‍ली एलजी को घुमाया फोन, फिर एलजी ने दिल्‍ली पुलिस चीफ से की बात, क्‍या था एजेंडा?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिए कहा कि उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस आयुक्त को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आदेश दिया गया है. एलजी वी के सक्सेना ने मुख्य सचिव को आपदा प्रबंधन उपाय लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया. उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त को स्थिति को संभालने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने के लिए भी कहा.

February 16, 2025, 11:13 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: नई दिल्‍ली स्‍टेशन भगदड़ पर अमित शाह के घर बैठक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने दिया हादसे पर स्‍टेटस

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर बीती रात मची भगदड़ के बाद आज गृह मंत्री अमित शाह ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया. गृह मंत्री ने अश्विनी वैष्‍णव को मिलने के लिए अपने घर बुलाया. उनसे स्थिति का जायजा लिया. यह मुलाकात करीब 25 मिनट तक चली. हादसे में 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

February 16, 2025, 10:39 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: रेल मंत्री को इसकी जिम्‍मेदारी लेनी चालिए.... नई दिल्‍ली स्‍टेशन भगदड़ पर लालू प्रसाद यादव हमलावर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: महाकुंभ के लिए जा रही ट्रेन पकड़ने के चक्‍कर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की तरफ से रिएक्‍शन भी आया. उन्‍होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. रेलवे के कुप्रबंध के कारण इतने लोगों की मृत्यु हुई है. मुझे काफी अफसोस है. रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

February 16, 2025, 10:16 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: मैंने मना किया था लेकिन... नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन भगदड़ में अपनो को खोने वाले परिजन ने क्‍या कहा?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: महाकुंभ में आस्‍था की डुबकी लगाने के लिए एक परिवार खुशी खुशी दिल्‍ली में स्थित अपने घर से निकला लेकिन स्‍टेशन पर ही वो भगदड़ का शिकार हो गया. अमन गिरी अपनी मां सीलम गिरी के शव को शवगृह ले जाते समय रोते हुए कहते हैं, मैंने मना किया था लेकिन फिर भी हमने योजना बनाई. सीलम के पति के पैर में चोट लगी है और वर्तमान में उनका सीटी और एमआरआई चल रहा है.

February 16, 2025, 10:09 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: भगदड़ पर क्‍या बोले दिल्‍ली बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: बीजेपी भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मची भगदड़ पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. कहा गया कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें 18 लोगों की मृत्यु हो गई. ये सभी महाकुंभ जा रहे थे. रेलवे ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक समिति बनाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसका संज्ञान लिया है.

February 16, 2025, 09:52 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: नई दिल्‍ली स्‍टेशन भगदड़ पर क्‍या बोले अरविंद केजरीवाल? एक्‍स पर दिया रिएक्‍शन

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन भगदड़: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्‍स पर नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मची भगदड़ को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है. ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करें. हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन सभी के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

February 16, 2025, 09:25 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर क्‍यों मची भगदड़? जांच के लिए रेलवे ने बनाई उच्‍च स्‍तरीय समिति

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन भगदड़: रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्‍याय ने नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मची भगदड़ पर अपनी सफाई दी. उन्‍होंने कहा कि जब भगदड़ मची तब प्‍लेटफॉर्म नंबर-14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्‍सप्रेस और प्‍लेटफॉर्म नंबर-15 पर जम्‍मू की ओर जाने वाली उत्‍तर संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस खड़ी थी. इस दौरान फुट ओवर ब्रिज पर 14 नंबर और 15 नंबर प्‍लेटफॉर्म पर जाने वाली सीढ़ियों पर पैसेंजर के फिसलकर गिरने से उनके पीछे के कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटित हुई. इस हादसे की उच्‍च स्‍तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है.

February 16, 2025, 09:15 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: पहले कहा- कोई भगदड़ नहीं हुई, अब रेलवे यूं दे रहा 18 मौतों पर सफाई

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन भगदड़: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मची भगदड़ पर रेलवे की तरफ से अब आधिकारिक बयान जारी किया गया है. भारतीय रेलवे के सीपीआरओ की तरफ से मीडिया के सामने आकर कहा गया कि एक सैसेंजर सीढ़ियों पर फिसल गया. जिसके बाद पीछे से आ रही भीड़ उसके ऊपर गिरती चली गई और इतना बड़ा हादसा हो गया. यही रेलवे कल रात तक स्‍टेशन पर भगदड़ होने की बात से भी इनकार कर रहा था.

February 16, 2025, 08:54 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्‍ली स्‍टेशन भगदड़ पर जताया दुख, क्‍या बोले?

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन भगदड़: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई जानमाल की हानि से बहुत दुःख हुआ है. मैं इस दुखद क्षति के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

February 16, 2025, 08:19 (IST)

New Delhi Station Stampede Live Updates: क्‍या आखिरी वक्‍त पर ट्रेन का प्‍लेटफॉर्म बदलने के कारण मची भगदड़? कुली ने किया बड़ा दावा

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन भगदड़: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन का प्‍लेटफॉर्म आखिरी वक्‍त पर बदल दिया गया. यह कहना है नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर सामान उठाने वाले एक कुली का. न्‍यूज18 इंडिया से बातचीत के दौरान उन्‍होंने बताया कि ट्रेन पहले 12 नंबर प्‍लेटफॉर्म पर आने वाली थी लेकिन बाद में यह अनाउंस किया गया कि ट्रेन 16 नंबर प्‍लेटफॉर्म पर आएगी, जिसके करण यह भगदड़ मची. हालांकि दिल्‍ली पुलिस की थ्‍योरी से उनका बयान मैच नहीं खाता है.

February 16, 2025, 08:03 (IST)

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: एक ही वक्‍त में दो ट्रेन आने के कारण नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भगदड़, दिल्‍ली पुलिस का दावा

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: पुलिस की तरफ से नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मंची भगदड़ पर सफाई दी गई है. पुलिस का दावा है कि एक ही वक्‍त पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए दो ट्रेन आ गई थी. यही वजह है कि वहां यात्रियों की इतनी ज्‍यादा भीड़ हो गई कि हालात बेकाबू होते नजर आए. ऐसे में भगदड़ मच गई, जिसमें इतने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

February 16, 2025, 07:59 (IST)

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates:नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन भगदड़ के बाद बड़ा फैसला, केवल टिकट होने पर ही स्‍टेशन पर मिलेगी एंट्री

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पकड़ने को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब केवल टिकट होने पर ही यात्रियों को स्‍टेशन पर प्रवेश की इजाजत दी जाएगी. अन्‍य लोगों को बाहर ही रोक लिया जाएगा. प्‍लेटफॉर्म पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

February 16, 2025, 07:55 (IST)

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: नई दिल्‍ली स्‍टेशन भगदड़ के बाद रेलवे ने बुलाई बैठक, वॉर-रूम में पहुंचेंगे आला अधिकारी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: आज रेलवे बोर्ड की तरफ से नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशनर पर हुए हादसे के बाद एक मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें तमाम अधिकारी वॉर रूम में जुड़ेंगे और स्थितियों का जायज़ा लेंगे. साथ ही आगे की कार्रवाई पर भी बात की जाएगी. वार रूम से लगातार नई दिल्ली रेलवे स्‍टेशन भगदड़  पर भी नजर रखी जाएगी. सुरक्षा व्‍यवस्‍था की समीक्षा की जाएगी.

अधिक पढ़ें

New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रही ट्रेन में सवार होने की जल्‍दबाजी के चक्‍कर में नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार रात अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 तक जा पहुंची है. इनमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. यह हादसा प्‍लेटफॉर्म नंबर-14-16 पर देखने को मिला.

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भगदड़ के मामले में गृह मंत्री अमित शाह पहले अपने घर पर ही रेल मंत्री अश्विनी वेष्‍णव से मिले. इसके बाद उन्‍होंने दिल्‍ली के एलजी उपराज्‍यपाल और दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर को फोन मिलाया.

इस हादसे पर रेलवे की तरफ से अपनी सफाई दी गई है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर ने बताया, ‘मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर खड़ी थी. इसके प्रस्थान के बाद प्रयागराज एक्सप्रेस के आगमन का समय था. यह एक लोकप्रिय ट्रेन होने के कारण, प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर बड़ी संख्या में यात्री एकत्रित हो गए थे. भीड़ को देखते हुए, प्लेटफॉर्म संख्या 12 से एक विशेष ट्रेन के प्रस्थान की घोषणा की गई. इस ट्रेन में सीट पाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 14 से कई यात्री वहां भागे, जिससे अफरातफरी मच गई. इसी दौरान यह घटना घटी.’

इस मामले में रेलवे की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को ढ़ाई लाख और मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को एक लाख की सहायता राशि दी जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार रात को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.

Read Full Article at Source