मणिपुर में फिर मिली 2 लाशें, अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग आज, जानें ताजा अपडेट

4 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

manipur

/

Manipur Violence LIVE: मणिपुर में फिर मिली 2 लाशें, अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग आज, जानिए लेटेस्ट अपडेट्स

Manipur Violence LIVE: मणिपुर फिर सुलगने लगा है. पिछले हफ्ते जिरीबाम जिले में 6 लोगों के शव नदी में तैरते हुए पाया गया. इसके बाद से इलाके में हिंसा की चिंगारी फिर से भड़क उठी. रविवार को देर रात गुस्साई भीड़ ने विधायकों का घर फूंकना शुरू कर दिया. जिरीबाम में कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों को जला दिया. प्रदर्शनकारियों ने इंफाल की मुख्य सड़कों पर टायर भी जलाए और गाड़ियों को रोकने के लिए सड़कों को जाम कर दिया. भड़कती हिंसा को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हाई लेवल की बैठक बुलाई है. इशमें राज्य में शांति बहाल करने चर्चा की जाएगी.

News18Hindi| November 18, 2024, 08:44 IST

मणिपुर हिंसा पर एक्शन में गृह मंत्री शाह ने बुलाई हाई लेवल मिटिंग.

Manipur Violence LIVE: भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर फिर से हिंसा की आग में झुलसने लगा है. शनिवार को जिरीबाम में छह शव बरामद होने की खबर फैलने के बाद, कई जिलों, खासकर इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में भीड़ ने मंत्रियों, विधायकों और राजनीतिक नेताओं के करीब दो दर्जन घरों पर हमला किया और तोड़फोड़ की. इससे पहले सुरक्षा बलों का कुकी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुआ था. जिसमें कम से कम 10 कुकी आतंकी के मारे जाने की खबर है. राज्य में हिंसा के हालात को लेकर सोमवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह अहम बैठ करने वाले हैं. इसमें मणिपुर के आला अधिकारी और गृह मंत्रालय पूर्वोत्तर मामलों की देखरेख कर रहे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे

गृहमंत्री शाह के इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में शांति बहाली का खांका खींचने पर जोर रहेगा. बताते चलें कि मणिपुर पिछले कुछ महीनों से गंभीर जातीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है. यह संघर्ष मुख्य रूप से मेइतेई और कुकी समुदायों के बीच भूमि अधिकार, आरक्षण, और प्रशासनिक नियंत्रण को लेकर है. सितंबर में हुए हिंसा में उग्रवादियों ने ड्रोन और रॉकेट जैसे आधुनिक हथियारों के भी उपयोग करते दिखे. आइए, आज के इस ताजा ब्लॉग में राज्य में चल रहे सभी घटनाओं पर नजर रखते हैं.

अधिक पढ़ें ...

November 18, 2024, 08:44 (IST)

Manipur Violence LIVE: मणिपुर के ताजा हालात पर गृह मंत्री शाह ने बुलाई बैठक

Manipur Violence LIVE: मणिपुर के ताजा हलात को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आज हाई लेवल बैठक बुलाई है. इसमें मणिपुर के आला अधिकारी और गृह मंत्रालय पूर्वोत्तर मामलों की देखरेख कर रहे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में शांति बहाली का खांका किस तरीके से तैयार हो और उससे जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जल्द निर्णय लेने पर जोर होगा. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मणिपुर की शांति बहाली व्यवस्था से जुड़े केंद्र और प्रदेश सरकार से जुड़े सारे आला अधिकारी शामिल होंगे.

November 18, 2024, 08:40 (IST)

Manipur Violence LIVE: बराक नदी में मिला बिना कपड़े की महिला और बच्ची का बोरी में भरा शव

Manipur Violence LIVE: मणिपुर में बंधकों को जान से मारने का सिससिला थम नहीं रहा है. दक्षिण असम में बराक नदी में रविवार को बिना कपड़ों के एक महिला और एक बच्ची के शव बोरी में भरकर बहकर मिलने से हड़कंप मच गया. गुस्साई भीड़ ने इंफाल घाटी में 13 विधायकों (जिनमें से नौ भाजपा के हैं) के घरों में आग लगा दिया. पुलिस ने बताया कि जैसे ही हिंसा कम होती दिख रही थी, भाजपा विधायक कोंगखम रोबिंद्रो से मिलने की मांग कर रही भीड़ ने रविवार शाम इंफाल पश्चिम में उनके पैतृक घर में घुसकर तोड़फोड़ मचा दी.

Read Full Article at Source