मथुरा-काशी के आंदलन में शामिल होंगे स्वंयसेवक, RSS ने क्लियर कर दिया स्टैंड

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 12:03 IST

आरएसएस ने मथुरा और काशी के अभियान में कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर सहमति जताई है. महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने सामाजिक कलह से बचने की जरूरत पर जोर दिया है.

मथुरा-काशी के आंदलन में शामिल होंगे स्वंयसेवक, RSS ने क्लियर कर दिया स्टैंड

आरएसएस का मथुरा-काशी पर स्टैंड साफ, महासचिव दत्तात्रेय होसबले का बयान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में बड़ी भूमिका निभाने वाले आरएसएस का मथुरा-काशी पर भी स्टैंड साफ हो गया है.  आरएसएस यानी संघ ने साफ किया है कि मथुरा और काशी के अभियान में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं. खुद इसकी जानकारी संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने दी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद को लेकर अभियान में अगर संघ के कार्यकर्ता शामिल होते हैं, तो संगठन को कोई आपत्ति नहीं है. हालांकि, उन्होंने सभी मस्जिदों को लेकर बड़े पैमाने पर पुनर्ग्रहण के प्रयासों के प्रति आगाह किया है. साथ ही, सामाजिक कलह से बचने की जरूरत पर जोर दिया है.

आरएसएस के कन्नड़ मुखपत्र ‘विक्रम’ से बातचीत में होसबले ने कहा, ‘उस समय (1984 में) विहिप, संतों और महात्माओं ने तीन मंदिरों की बात कही थी. अगर हमारे स्वयंसेवकों का एक वर्ग इन तीन मंदिरों (अयोध्या में राम जन्मभूमि सहित) के मामले में सेना में शामिल होना चाहता है, तो हम उन्हें नहीं रोकेंगे.’

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 01, 2025, 12:03 IST

homenation

मथुरा-काशी के आंदलन में शामिल होंगे स्वंयसेवक, RSS ने क्लियर कर दिया स्टैंड

Read Full Article at Source