मनसा देवी मंदिर हादसे पर केजरीवाल का सिस्टम पर वार, बोले- ये हादसा नहीं...

2 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 15:42 IST

Arvind Kejriwal on Mansa Devi Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत और 22 घायल. अरविंद केजरीवाल ने इसे हादसा नहीं, सिस्टम की नाकामी बताया. AAP ने उच्चस्तरीय जांच और जवाबदेही की मांग की.

मनसा देवी मंदिर हादसे पर केजरीवाल का सिस्टम पर वार, बोले- ये हादसा नहीं...अरविंद केजरीवाल ने मनसा देवी मंदिर हादसे को सिस्टम की नाकामी बताया.

हाइलाइट्स

हरिद्वार के मंदिर में सावन के दौरान मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत.केजरीवाल ने इसे हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम फेलियर बताया.AAP ने न्यायिक जांच और दोषियों को सजा देने की मांग की.

Arvind Kejriwal on Mansa Devi Stampede: आज जब हरिद्वार की पवित्र घाटियों में शिव मंत्रों की ध्वनि गूंज रही थी तो किसी ने सोचा नहीं था बड़ा हादसा होने वाला है. सावन के इस पावन महीने में जब श्रद्धालु भक्ति में लीन थे तभी मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है. वहीं इस हादसे में 22 घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे पर अब सियासत भी गरमा गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस त्रासदी को “सिस्टम की असफलता” बताते हुए राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

केजरीवाल ने X पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, “धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है. जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया, ईश्वर उन्हें शक्ति दें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. धार्मिक स्थलों पर ऐसी भयावह घटनाएं व्यवस्थाओं की लापरवाही को उजागर करती हैं. ये सिर्फ़ एक हादसा नहीं बल्कि सिस्टम की असफलता है, जिसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए.”

पढ़ें- Mansa devi mandir stampede death list: आ गई मनसा देवी मंदिर हादसे में मरने वालों की लिस्ट, जानें कहां-कहां से थे लोग

केजरीवाल के बयान में उत्तराखंड सरकार पर सवाल
उनके इस तीखे बयान ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार की तैयारियों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. हर साल सावन में लाखों की भीड़ उमड़ती है, फिर भी क्या कारण है कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम हर बार नाकाफी साबित होते हैं? आप नेताओं का आरोप है कि यह हादसा सिर्फ भीड़ का नहीं, बल्कि प्रशासन की उदासीनता का नतीजा है. “अगर अनुमान था कि भारी भीड़ आएगी, तो ज़िम्मेदार अफसर और नेताओं ने पहले से तैयारी क्यों नहीं की?” यह सवाल अब आम लोगों के बीच भी गूंज रहा है.

AAP ने इस घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है और साफ कहा है कि “सिर्फ खानापूर्ती से काम नहीं चलेगा. दोषियों को सजा मिले, तभी पीड़ितों को सच्चा न्याय मिलेगा.” AAP का कहना है कि जब एक धार्मिक स्थल, जो आस्था का प्रतीक हो, वहां असुरक्षा का डर बन जाए तो यह केवल प्रशासन की लापरवाही नहीं, बल्कि व्यवस्था की गहरी बीमारी की ओर इशारा करता है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

मनसा देवी मंदिर हादसे पर केजरीवाल का सिस्टम पर वार, बोले- ये हादसा नहीं...

Read Full Article at Source