मनाली मे 48 घंटे से ब्लैकऑउट, बिजली-पानी को तरसे, लैंडस्लाइड से NH भी बंद

1 month ago

Last Updated:March 01, 2025, 12:04 IST

Kullu Flood: कुल्लू जिले में 3 दिन की बारिश-बर्फबारी से नुकसान हुआ है. कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे बंद है और 112 सड़कें बंद हैं. 1496 ट्रांसफार्मर बंद हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

मनाली मे 48 घंटे से ब्लैकऑउट, बिजली-पानी को तरसे, लैंडस्लाइड से NH भी बंद

मनाली में शुक्रवार को हाईवे का नजारा. यहां पर अब ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

हाइलाइट्स

कुल्लू में 3 दिन की बारिश-बर्फबारी से भारी नुकसान हुआ.मनाली में 48 घंटे से बिजली-पानी की कमी.कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे बंद, ट्रैफिक डायवर्ट.

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में 3 दिन की बारिश-बर्फबारी ने अच्छा खासा नुकसान किया है. हालांकि, शुक्रवार को अब घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है. अहम बात है  कि भारी बारिश से कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे ढोलू नाल टोल प्लाजा के पास बंद है और मनाली जाने वाले अब लेफ्ट बैंक से डायवर्ट किए गए हैं. हालांकि, लेफ्ट बैंक में जाम लग रहा है और सैलानियों को खासी दिकतों का सामना करना पड़ रहा है.

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश  ने बताया कि तीन दिन की बारिश पर शनिवार को मौसम साफ हुआ है और घाटी में अब राहत और बचाव का काम चल रहा है.डीसी ने बताया कि  कुल्लू जिले में 112 सड़कें बंद है.  वहीं, बिजली और पेयजल योजनाओं को बहाल किया जा रहा है. मनाली शहर में शनिवार शाम तक बिजली बहाल हो जाएगी. कुल्लू शहर में लैंडस्लाइड से बीती रात 13 लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है.

डीसी ने बताया कि कुल्लू जिले में 1496  बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं, जिन्हें बहाल करने में बिजली कर्मचारी लगे हैं. अहम बात है कि 48 घंटे से मनाली सहित कुल्लू के कई इलाके अंधेरे में हैं और मनाली उपमंडल में 700 से अधिक ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं.

कुल्लू में मलबे में दबा ऑटो.

कुल्लू में फटा था बादल

गौरतलब है कि गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार रात तक कुल्लू में बारिश होती रही और कई जगह लैंडस्लाइड हुए. सरवरी नाले में बाढ़ में वहां पर पार्क की गई गाड़ियां बह गई. कुल्लू के गांधीनगर में बीती रात 11 सड़क पर मलवा आने के कारण दो वाहन दलदल में फंस गए, फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड से कई घरों में मलबा और पानी घुसा. स्थानीय पार्षद अमीना राजगौर महंत निर्मला ने कहा कि कुल्लू जिला मुख्यालय गांधीनगर के पास बीती रात अचानक नाले में मलबा आगया था.  हरियाणा रोडवेज बस के कंडक्टर सोमेश ने कहा कि रात से ही वह यहां फंसे हैं और काफी दिखतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अब प्रशासन सड़कों को बहाल कर रहा है.

कुल्लू के गांधीनगर के पास जेसीबी से मलबा और गाड़ियां हटाई गई हैं.

कुल्लू में कितनी बारिश हुई

शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार सुबह बुलेटिन जारी किया और बताया कि कुल्लू के भुतंर में बीते 24 घंटे में 112 एमएम बरसात हुई है. इसी तरह कुल्लू के ही सेऊबाग में 106.0, बंजार में 92.0, मनाली शहर में 82.0 एमएम पानी बरसा है.

Location :

Kullu,Kullu,Himachal Pradesh

First Published :

March 01, 2025, 12:04 IST

Read Full Article at Source