Last Updated:March 03, 2025, 09:27 IST
मुंबई के नालासोपारा इलाके से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. फिल्मों से प्रभावित हो कर और अपनी बहन और परिवार से गुस्सा होकर एक 14 साल से बच्चे ने खतरनाक कदम उठा लिया. पुलिस ने मौके से उसे अरेस्ट कर सुधार गृह भेज ...और पढ़ें

ऐसा क्यों किया बेटा तुमने?
हाइलाइट्स
मुंबई में 14 साल के लड़के ने बहन की हत्या की.फिल्म से प्रभावित होकर नाबालिग ने खतरनाक कदम उठाया.पुलिस ने लड़के को हिरासत में लेकर सुधार गृह भेजा.ऐसा माना जाता है कि फिल्मों का हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. कुछ जानकार ये वकालत करते रहते हैं कि 2-3 घंटे की फिल्म का हमारे जीवन पर प्रभाव नहीं डाल सकता है. मगर हम साफ तौर पर कह सकते हैं कि फिल्में बच्चों पर आच्छी-खासी प्रभाव डालती हैं. मुंबई के नाला सोपारा से आ रही है. एक नाबालिग रमन-राधव फिल्म से इंस्पायर होकर अपनी 5 साल की बहन की हत्या कर देता है.
कथित तौर पर 13 साल के एक नाबालिग लड़के ने अपनी छह वर्षीय चचेरी बहन खूब चिढ़ता था. उसे लगता था कि उसका पूरा परिवार उसकी चचेरी बहन से ही प्यार करता है. इससे वह परेशान रहता था. बच्चे ने उसे पहाड़ी पर एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां पर उसने अपनी बहन को पत्थर से कूच कर मार डाला. शनिवार को इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. पूरा परिवार सदमे में है. वहीं, पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
शाम को शुरू हुई बच्ची की तलाश
पुलिस ने बताया कि चचेरी बहन के परिवार एक साथ रहते थे. शाम को घर के बाहर खेल रही लड़की को न पाकर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज में 13 वर्षीय लड़के को लड़की के साथ पहाड़ी की ओर जाते हुए देखा गया, लेकिन वह अकेला ही वापस लौटा.
पुलिस को बरगलाने की कोशिश की
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के ने पहले दावा किया कि पहाड़ी पर दो लोगों ने उस पर और लड़की पर हमला किया. वह भागने में सफल रहा. जब उससे और पूछताछ की गई तो उसने विरोधाभासी जवाब दिए. बाद में उसने लड़की का गला घोंटने और पत्थर से मारने की बात स्वीकार की. वह पुलिस को उस स्थान पर ले गया, जहां लड़की का शव मिला.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 03, 2025, 09:18 IST
मम्मी-पापा बस गुड़िया से ही प्यार... भाई ने किया कुछ ऐसा, सदमें में है परिवार