Pune Crime News: पुणे में एक लड़की के क्राइम करने के तरीका ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. आलिया नाम की लड़की ने पैसा कमाने के लिए मौलाना से शादी कर लिया. चूंकि मौलाना अमीर था, उसके पास खूब पैसे और कीमती समान थे. आलिया के मौलाना के संपत्ति पर नजर पड़ गई थी. इसी बीच वह लगातार पुणे से पालघर आती जाती रही और इस बीच उसने मौलाना से मीठी-मीठी बातें करके 14 लाख तक हड़प लिए. शादी के दौरान जब आलिया पुणे से पालघर आती-जाती रहती थी, तब मौलाना को शक हुआ, जैसे ही उन्होंने अपनी पत्नी से सवाल किया तो वह गालियां देने लगी. मौलाना से सोना, कार, घर, कैश के तौर पर करीब 14 लाख रुपये मुआवजे के रूप में ठग ली. चलिए जान लेते हैं पूरी खबर.
पुणे में एक ऐसा मामला सामने आया है, यहां आलिया नाम की लड़की ने मौलाना से झूठ बोला कि उसकी पति की मौत हो गई है. युवती ने कोंढवा इलाके में रहने वाले एक मस्जिद के मौलाना से झूठ बोला कि उसके पहले पति का निधन हो गया है और उसने इस मौलाना से शादी कर ली है. इसके बाद महिला एक साल तक इस मौलाना के साथ रही. उससे घर, कार, गहनों के साथ कुल 14 लाख की संपत्ति ठग लिया और तीसरे मर्द से शादी कर फरार हो गई. 59 साल के मौलाना ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दिया है.
मौलाना ने क्या बताया?
मौलाना ने बताया कि आलिया 31 अगस्त 2023 से 15 दिसंबर 2024 तक करीब डेढ़ साल तक उनके साथ रही. मुझे बाद में पता चला है कि इसका नाम आलिया है. शादी के दौरान आलिया पुणे और पालघर के आती-जाती रहती थी. जब मौलाना को पता चला कि आलिया ने तीसरी शादी कर ली है, तो उन्होंने उस से इसके बारे में पूछा. इतना सुनते ही वह भड़क उठी. वह मौलाना को गालियां देने लगी और जान से मारने की भी धमकी दी. मौलाना के हाथ पांव फूल गए. वह दौड़ते हुए सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचे और विस्तार में शिकायत दर्ज कराई.
लूट लिया
मौलाना ने पुलिस को बताया कि 1.5 साल में उन्होंने आलिया पर बहुत पैसे खर्च किए. वह लगातार पुणे से पालघर जाती रहती थी. इस दौरान उसने उनसे काफी पैसे ऐंठे. लेकिन दिसंबर 2024 में जैसे ही उनको उसकी दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने उससे पूछा तो भड़क गई और उसने मौलाना से सोना, कार, घर, कैश के तौर पर करीब 14 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर ले लिया. इससे पहले कुछ दिन पहले नेरल में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. दो शादी करने के बाद एक युवक तीसरी शादी करने जा रहा था. वह लड़कियों से झूठ बोलकर शादी करके पैसे ठगता था. उसकी शिकार एक पुलिस वाली भी थी.
Tags: Maharashtra News, Pune news
FIRST PUBLISHED :
December 21, 2024, 09:07 IST