महंगा शौक... विदेशी से लाई थी एक मशीन, एयरपोर्ट पर हुई जब्‍त, पैसेंजर अरेस्‍ट

19 hours ago

Last Updated:March 02, 2025, 19:09 IST

Airport News: शारजाह से आई यह महिला अपना शौक पूरा करने के लिए एक खास मशीन विदेश से लेकर आई थी. जांच के दौरान, इंटेलिजेंस यूनिट को शौक के भीतर साजिश नजर आई, जिसके बाद इस महिला को अरेस्‍ट कर लिया गया है.

महंगा शौक... विदेशी से लाई थी एक मशीन, एयरपोर्ट पर हुई जब्‍त, पैसेंजर अरेस्‍ट

हाइलाइट्स

महिला ने आइस क्रशर मशीन में छिपाकर सोना लाया.मशीन में 1.395 किलो सोना बरामद हुआ.महिला को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया.

Airport News: विदेश से आई एक महिला अपना खास शौक पूरा करने के लिए एक खास मशीन लेकर आई थीं. लेकिन, एयरपोर्ट पर यही मशीन इन महिला के लिए बड़ी मुसीबत का सबस बन गई. इस मशीन की वजह से महिला को एयरपोर्ट पर न केवल घंटो पूछताछ का सामाना करना पड़ा, बल्कि उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. जांच में यह पूरा मामला शौक की आड़ में साजिश से जुड़ा हुआ पाया गया है.

सीनियर कस्‍टम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ऑफिसर के अनुसार यह पैसेंजर शारजाह से तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी. सामान्‍य प्रक्रिया के तहत, इनको कस्‍टम ग्रीन चैनल में जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान, इनके चेकइन बैगज को एक्‍स-रे में डाला गया. वहीं, एक्‍स-रे के दौरान, कस्‍टम ऑफिसर को एक ऐसी इमेज दिखी, जिसने उसके माथे की लकीर को बढ़ा दिया. इसी एक्‍सरे इमेज के चलते बैगेज को फिजिकल चेक के लिए आगे बढ़ा दिया गया.

उन्‍होंने बताया कि फिजिकल चेक के दौरान बैगेज से एक मशीन बरामद की गई. इस मशीन एक आइस क्रशर मशीन थी, जिसका इस्‍तेमाल आइसक्रीम के लिए आइस क्रश करने के लिए किया जाता है. महिला अपने आइसक्रीम के शौक के चलते इस मशीन को खासतौर पर लेकर आई थीं. बाहर से देखने में तो यह मशीन दूसरी मशीनों की तरह सामान्‍य दिख रही थी, लेकिन इसके अंदर करोड़ों रुपए का गहरा राज छिपाकर शारजाह से भारत लाया गया था.

शक के आधार पर कस्‍टम ऑफिसर ने इस मशीन के सभी पुर्जों को अलग कर दिया. इसी कवायद के बीच मशीन के एक पार्ट के अंदर सोना भरा हुआ पाया गया. इस पार्ट के अंदर साजिश के तहत करीब 1.395 किलो सोना भरा गया था. जिसकी बाजार में कीमत करीब ₹1,22,76,000 रुपए पाई गई है. इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार, सोने को तस्‍करी के इरादे से क्रशर मशीर के पार्ट के अंदर छिपाया गया था. सोने की बरामदगी के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

First Published :

March 02, 2025, 19:09 IST

homenation

महंगा शौक... विदेशी से लाई थी एक मशीन, एयरपोर्ट पर हुई जब्‍त, पैसेंजर अरेस्‍ट

Read Full Article at Source