Last Updated:September 17, 2025, 07:47 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: वेदर एक्सपर्ट एक तरफ दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ देश में अभी भी बादल फट रहे हैं. देहरादून में बादल फटने से व्यापक पैमाने पर तबाही मची है. मौसम विभाग ने अब कुछ राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

Aaj Ka Mausam LIVE: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को अचानक बादल फट गया. सहस्त्रधारा क्षेत्र में लैंडस्लाइड और मूसलाधार बारिश हुई, जिससे इलाके में भारी तबाही मची. अचानक आई बाढ़ के पानी में कई घर, सड़कें, दुकानें और गाड़ियां बह गईं. इन सबके बीच भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के साथ ही पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में वर्षा संभावित क्षेत्रों के लोगों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक में नया सिस्टम डेवलप होने की वजह से बारिश की संभावना फिर से मजबूत हो गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राजस्थान के कुछ और हिस्सों से वापसी कर ली है. इसके साथ ही गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों से भी मानसून पीछे हट गया है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार, उत्तराखंड में 17 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 19 सितंबर तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. 17 सितंबर 2025 यानी बुधवार को बहुत भारी वर्षा की आशंका जताई गई है.
मानसून की वापसी (Withdrawal) शुरू!
राजस्थान से शुरू होकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर तक मानसून की वापसी एक लंबी यात्रा होती है।
जब हवाओं की दिशा बदलने लगती है और नमी कम हो जाती है।
तब समझ लीजिए कि दक्षिण-पश्चिम मानसून वापसी की तैयारी कर रहा है।
मानसून की वापसी सिर्फ़ बारिश रुकने… pic.twitter.com/fyJSOf9C7n
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 17 सितंबर को बारिश होने के आसार हैं. विदर्भ, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 17 से 20 सितंबर तक वर्षा जारी रहेगी. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 18 सितंबर तक और बिहार में 19 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. इन इलाकों में 17 सितंबर को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. असम और मेघालय में पूरे सप्ताह के दौरान बारिश की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 18 सितंबर को छोड़कर अन्य दिनों में वर्षा हो सकती है. नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 से 22 सितंबर के बीच बारिश होने का अनुमान है.
दक्षिण और पश्चिम भारत का हाल
IMD के अनुसार, तमिलनाडु में 19 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश तटवर्ती इलाकों और यनम के साथ ही रायलसीमा, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में 17 सितंबर को वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण कर्नाटक में 17 सितंबर को और केरल और महे में 17-18 सितंबर को बारिश की चेतावनी है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अगले पांच दिनों तक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 17 सितंबर को बारिश का अनुमान है. कोंकण-गोवा में 18 सितंबर तक और गुजरात क्षेत्र में 16 सितंबर को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बारिश प्रभावित इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 17, 2025, 05:50 IST