महिला ने शरीर के इस हिस्से पर बनवाया टैटू, सोशल मीडिया पर किया शेयर, देखते...

7 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 23:08 IST

ओडिशा में विदेशी महिला द्वारा जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने से आक्रोश फैल गया. पुलिस ने टैटू कलाकार और मालिक को गिरफ्तार किया. महिला और मालिक ने माफी मांगी और टैटू हटाने का आश्वासन दिया.

महिला ने शरीर के इस हिस्से पर बनवाया टैटू, सोशल मीडिया पर किया शेयर, देखते...

विदेशी महिला की जांघ पर भगवान जगन्नाथ के टैटू से ओडिशा में आक्रोश. (Image:AI)

हाइलाइट्स

विदेशी महिला ने भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया.टैटू कलाकार और मालिक गिरफ्तार हुए.महिला और मालिक ने माफी मांगी और टैटू हटाने का आश्वासन दिया.

भुवनेश्वर. ओडिशा में एक विदेशी महिला द्वारा अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने से आक्रोश फैल गया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में टैटू बनाने वाले कलाकार और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला द्वारा भुवनेश्वर के एक ‘पार्लर’ में बनवाए गए टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, जिसके बाद भगवान जगन्नाथ के भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किए. उन्होंने बताया कि महिला एक गैर-सरकारी संगठन के लिए काम करती है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद विदेशी नागरिक और ‘टैटू पार्लर’ के मालिक ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.

उन्होंने बताया कि कुछ जगन्नाथ भक्तों ने रविवार को साहिद नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (जानबूझकर किया गया और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करना है) के तहत मामला दर्ज किया गया. भुवनेश्वर के सहायक पुलिस आयुक्त (जोन-5) बिस्वरंजन सेनापति ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शिकायतकर्ताओं ने ‘टैटू पार्लर’ के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

टैटू पार्लर का मालिक और कारीगर अरेस्ट
सेनापति ने कहा कि ‘जांच के दौरान हमें पता चला कि विदेशी महिला एक मार्च को टैटू की दुकान पर आई थी. टैटू पार्लर के मालिक रॉकी रंजन बिसोई के निर्देश पर अश्विनी कुमार प्रधान ने महिला की जांघ पर टैटू बनाया.’ उन्होंने बताया कि बिसोई ने विदेशी महिला के शरीर पर बने टैटू की तस्वीर खींची और सोशल मीडिया पर इसे साझा किया. एसीपी ने बताया कि ‘हमने रॉकी और अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा.’ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों में शामिल सुब्रत मोहानी ने कहा कि ‘अनुचित जगह भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. यह सभी जगन्नाथ भक्तों और सामान्य रूप से हिंदुओं का अपमान है. हमने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.’

विदेशी महिला ने माफी मांगी
विदेशी महिला और बिसोई ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. महिला ने हाथ जोड़कर एक वीडियो में कहा कि ‘मैं भगवान जगन्नाथ का अपमान नहीं करना चाहती थी. मैं भगवान जगन्नाथ की सच्ची भक्त हूं और मैं प्रतिदिन मंदिर जाती हूं. मैंने गलती की और इसके लिए मुझे बहुत खेद है. मैंने कलाकार से टैटू को बस, किसी ऐसा जगह पर बनाने के लिए कहा था जो छिपा रहे. मैं कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहती थी. मुझे इसके लिए बहुत खेद है. जैसे ही टैटू वाला हिस्सा ठीक हो जाएगा, मैं इसे हटवा दूंगी. मेरी गलती के लिए मुझे माफ करें.’ टैटू की दुकान के मालिक ने कहा कि महिला अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाने के लिए उनकी दुकान पर आई थी.

Mathura Holi: अशफाक बनाते हैं कान्‍हा की पोशाक, मुसलमानों की एंट्री पर बैन लगा तो क्‍या पहनेंगे भगवान?

टैटू हटाया जाएगा
‘टैटू पार्लर’ के मालिक ने कहा कि ‘हमारे कर्मचारियों ने उसे ऐसा न करने की सलाह देते हुए कहा था कि वह इसे अपनी बांह पर गुदवा ले लेकिन उसने इसे अपनी जांघ पर ही गुदवाने पर जोर दिया. मैं इस घटना के लिए माफी मांगता हूं. मैं उस समय दुकान पर मौजूद नहीं था. टैटू कलाकार लगभग 25 दिन के बाद टैटू को या तो ढक देगा या इसे हटा देगा, क्योंकि इसे अभी हटाने से संक्रमण हो सकता है.’ उन्होंने बताया कि महिला ने आश्वासन दिया है कि वह टैटू को हटवाने या ढकने के लिए दोबारा दुकान पर आएगी.

Location :

Bhubaneswar,Khordha,Odisha

First Published :

March 03, 2025, 22:55 IST

homenation

महिला ने शरीर के इस हिस्से पर बनवाया टैटू, सोशल मीडिया पर किया शेयर, देखते...

Read Full Article at Source