Last Updated:September 16, 2025, 11:26 IST
Viral Photo: सोशल मीडिया पर होमवर्क की फोटोज अक्सर वायरल होती हैं. कभी कॉपी में बच्चों के अजब-गजब आंसर लिखे होते हैं तो कभी टीचर के फनी रिमार्क्स. हाल ही में एक बच्चे के होमवर्क की फोटो वायरल होने पर यूजर्स ने उसकी मां को Gen Z मां बताया.

नई दिल्ली (Viral Photo). ज्यादातर स्कूलों में प्लेग्रुप, नर्सरी या क्लास 1 के बच्चों को जो होमवर्क मिलता है, उसे कर पाना उनके बस में नहीं होता है. ऐसे में उनके माता-पिता होमवर्क पूरा करने में उनकी मदद करते हैं. हालांकि कई बार उम्र और क्लास के हिसाब से होमवर्क तो आसान होता है लेकिन फिर भी मम्मी-पापा उसे खुद ही करने पर जोर देते हैं. इसकी कई वजहें हो सकती हैं- होमवर्क की डेडलाइन निकल रही हो, बच्चे का मन न हो या पेरेंट्स को उसकी राइटिंग पर भरोसा न हो.
सोशल मीडिया पर बच्चों का होमवर्क और उससे जुड़ी यादें खूब शेयर की जाती हैं (School Homework). कभी शिक्षक खुद बच्चों के होमवर्क की फोटो पोस्ट कर देते हैं तो कभी माता-पिता.. हाल ही में फेसबुक पर होमवर्क की एक ऐसी फोटो पर नजर पड़ी, जिसमें बच्चे का सारा काम उसकी मां ने किया है. इस फोटो पर टीचर ने जो रिमार्क किया है, उसे पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे की मां को जेन जी मम्मी बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स हैंडराइटिंग की तारीफ भी कर रहे हैं.
अ से अ: तक का होमवर्क
फोटो में होमवर्क का जो पेज शेयर किया गया है, उसे देखकर पता चल रहा है कि कॉपी किसी छोटे बच्चे की है. बच्चा प्लेग्रुप, नर्सरी या क्लास 1 में होगा, उससे ऊपर नहीं. इस बच्चे को अ से अ: तक यानी हिंदी वर्णमाला लिखकर लानी थी. टीचर ने हैंडराइटिंग और लेखन में सफाई देखकर अंदाजा लगा लिया कि होमवर्क बच्चे ने नहीं, बल्कि उसकी मां ने पूरा किया है. इस वायरल फोटो को देखकर इतना तो आप भी समझ जाएंगे कि इतने साफ अक्षरों में यह वर्णमाला किसने लिखी है.
टीचर भेज देंगी कॉपी
होमवर्क चेक करने के बाद ज्यादातर टीचर्स कॉपी पर रिमार्क भी देते हैं. इन मैडम या सर ने भी ऐसा ही किया. इन्होंने कॉपी चेक करके उस पर लिखा- राघव की मम्मा, आप अपने लिए कॉपी भेजिए. हम आपके लिए अलग से काम दे देंगे पर प्लीज़ बच्चे को अपने आप से करने दें. इस पोस्ट को The Dank Sperm नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है. 3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पोस्ट को लाइक किया है. कई ने इस पर कमेंट और रीशेयर भी किया है. एक शख्स ने कमेंट में लिखा- पक्का जेन ज़ी मां है.
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 16, 2025, 11:26 IST