मां संग हेलीकॉप्टर में बारात लेकर आया दूल्हा, कभी एक कमरे में रहता था परिवार

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 11:00 IST

Helicopter Marriage Booking: हरियाणा के पंचकूला जिले के रायपुर रानी के ढंडारडू गांव में दूल्हा साहिल अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा, जिसे देखकर गांववाले हैरान रह गए.

मां संग हेलीकॉप्टर में बारात लेकर आया दूल्हा, कभी एक कमरे में रहता था परिवार

साहिल ने बताया कि 2012 में उन्होंने सपना देखा था.

हाइलाइट्स

दूल्हा साहिल हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा.मां का सपना पूरा करने के लिए साहिल ने हेलीकॉप्टर का सहारा लिया.पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

तारा ठाकुर

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला जिले के रायपुर रानी के ढंडारडू गांव में एक अनोखी शादी देखने को मिली. दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा, जिसे देखकर गांववाले हैरान रह गए. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग कई तरह के नए-नए तरीके अपनाते हैं, लेकिन इस बार एक दूल्हे ने अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया.

दूल्हा साहिल अपनी मां के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. गांववालों और दुल्हन के परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया. साहिल ने बताया कि उसकी मां का सपना था कि वह अपनी बहू को हेलीकॉप्टर में लेकर आए, और उसने अपनी मां का यह सपना पूरा किया. साहिल ने बताया कि 2012 में उन्होंने सपना देखा था और तब उनके पास एक कमरे का घर था. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह अब क्या करते हैं.  लेकिन कहा कि अब हालात बदल गए हैं.

दूल्हे ने बताया कि यह बारात यमुनानगर से पंचकूला के रायपुर रानी में आई थी.

दूल्हे ने बताया कि यह बारात यमुनानगर से पंचकूला के रायपुर रानी में आई थी. सोमवार को सुबह 10 बजे दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने के लिए रवाना हुआ. इस दौरान ढंडारडू गांव में हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग हेलीकॉप्टर और दूल्हे के साथ फोटो और वीडियो बनाते नजर आए.

पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए

इस मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद थी. दूल्हे साहिल ने बताया कि उसकी मां का सपना था कि वह अपनी बहू को हेलीकॉप्टर से लेकर आए, और आज उसने यह सपना पूरा किया. दूल्हे की मां भी हेलीकॉप्टर में बैठकर बहुत खुश नजर आईं. इस मौके पर लोगों ने खूब फोटो और वीडियो बनाए. दूल्हे को हेलीकॉप्टर में आते देख गांववालों में काफी उत्साह देखने को मिला.

Location :

Panchkula,Panchkula,Haryana

First Published :

April 09, 2025, 10:57 IST

homeharyana

मां संग हेलीकॉप्टर में बारात लेकर आया दूल्हा, कभी एक कमरे में रहता था परिवार

Read Full Article at Source