Last Updated:April 28, 2025, 15:49 IST
Bihar Politics News: जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए का संयोजक बनाने की मांग की है. उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस और शरद यादव का उदाहरण दिया और कहा कि सभी घटक दलों को मिलकर...और पढ़ें

जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल नवे सीएम नीतीश कुमार को एनडीए का संयोजक बनाने की मांग की.
हाइलाइट्स
रामप्रीत मंडल ने नीतीश कुमार को एनडीए संयोजक बनाने का सुझाव दिया.जॉर्ज फर्नांडिस और शरद यादव का उदाहरण देते हुए जेडीयू MP की अपील.एनडीए में शामिल सभी घटक दल इस पर मिलकर निर्णय लें- रामप्रीत मंडल..नई दिल्ली. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए में सीट शेयरिंग की चर्चा के बीच जनता दल यूनाइटेड के सांसद रामप्रीत मंडल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए का संयोजक बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए में हम लोग हैं और पहले भी जब एनडीए गठबंधन होता था तो हमारी पार्टी के सदस्य संयोजक हुआ करते थे.जॉर्ज फर्नांडिस और शरद यादव हमारी पार्टी से एनडीए के संयोजक रह चुके हैं और एक बार फिर यह व्यवस्था लागू हो जाए तो एनडीए में शामिल राजनीतिक पार्टियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सकेगा.
रामप्रीत मंडल ने बिहार एनडीए में शामिल सभी पांच घटक दलों की ओर इशारा करते हुए कहा कि सभी पार्टियां मिल कर निर्णय करें तो अच्छा रहेगा.उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करता हूं कि जितने भी घटक दल एनडीए के हैं उनमें एक संयोजक होना चाहिए. ऐसा इसलिए कि सभी नेता अलग-अलग बात कर रहे हैं जो स्थिति को असहज करता है. रामप्रीत मंडल का इशारा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की ओर था.
रामप्रीत मंडल ने कहा कि अलग से जीतन राम मांझी भी आ रहे हैं. बीते दिनों चिराग पासवान ने भी बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक दोनों ही मुलाकात बिहार में सीट शेयरिंग से जुड़े थे. ऐसे में एक जगह मिल बैठ कर चर्चा करने की जगह हो तो बेहत हो. इसके लिए एनडीए में एक संयोजक होना जरूरी है.राम प्रीत मंडल ने यह भी कहा कि यह बिहार और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर हो सकता है. हालांकि, यह राष्ट्रीय स्तर पर हो तो और भी बेहतर होगा और इससे मैसेज भी अच्छा जाएगा.
जेडीयू सांसद ने कहा कि पांचो पांडव-बीजेपी और जेडीयू के साथ चिराग पासवान की एलजेपीआर, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को मिल बैठकर चर्चा करनी चाहिए. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाए तो अच्छा मैसेज जाएगा. बता दें कि सोमवार को अमित शाह से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान भी दिया है कि
बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग पर जून के अंत और जुलाई के पहले हफ्ते में बात होगी.
First Published :
April 28, 2025, 15:49 IST