माथे पर हेलमेट, शरीर पर सेफ्टी जैकेट, जब मजदूर बन जमीन पर बैठे रेल मंत्री

5 hours ago

Last Updated:March 01, 2025, 13:15 IST

Ashwini Vaishnaw Viral Video: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कालूपुर स्टेशन पर नई डिजाइन दिखाई और बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर 360 किमी ट्रैक का काम पूरा हुआ. देरी का कारण उद्धव ठाकरे की अनुमति न मि...और पढ़ें

माथे पर हेलमेट, शरीर पर सेफ्टी जैकेट, जब मजदूर बन जमीन पर बैठे रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुलेट ट्रेन में काम कर रहे श्रमिक और वर्कर्स के साथ ज़मीन पर बैठे. (फोटो X)

हाइलाइट्स

रेल मंत्री ने कालूपुर स्टेशन पर नई डिजाइन दिखाई.मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर 360 किमी ट्रैक का काम पूरा.उद्धव ठाकरे की अनुमति न मिलने से परियोजना में देरी.

नई दिल्ली: शनिवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कालूपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन की नई डिजाइन को दिखाया। इस मौके पर रेल मंत्री का नया अंदाज सामने आया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बुलेट ट्रेन में काम कर रहे श्रमिक और वर्कर्स के साथ ज़मीन पर बैठे. उनको देश निर्माण में योगदान देने के लिए बधाइयां दीं । साथ में सेल्फ़ी भी ली. श्रमिकों में इस दौरान खूब जोश दिखा. सभी भारत माता की जय के नारे लगाने. उन्होंने कहा कि जब सरकार और मंत्री हमें इतनी इज्जत देते है तो हम अपना सब कुछ लगा कर जी जान से काम करेंगे.

बुलेट ट्रेन को लेकर पूरे देश में उत्साह है. बुलेट ट्रेन को लेकर हर कोई जानना चाहता है कि वह भारत में कब से चलेगी. या फिर उसका किराया कितना होगा. भारत का बुलेट ट्रेन का सपना कब पूरा होगा. इन तमाम सवालों को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन पर अपडेट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इस परियोजना में हुई देरी का कारण भी बकताया है.

#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, “Work of almost 360 km of Bullet train has been completed, and the loss of two and half years that we had due to the permission denied by (Uddhav) Thackeray, we are trying to make up that as well. The… pic.twitter.com/a7tvrMClnX

— ANI (@ANI) March 1, 2025

रेल मंत्री ने क्या दिया अपडेट?
रेल मंत्री ने शनिवार को कहा कि इस रूट पर करीब 360 किलोमीटर के ट्रैक पर काम पूरा हो गया है. इसे पूरा करने में ढाई वर्षों की देरी महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने की वजह से हुई. हालांकि, इस देरी की भरपाई करने की कोशिश रेलवे से तरफ की जा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि स्टील ब्रिज भी बनाया जा रहा है. बुलेट ट्रेन के कंस्ट्रक्शन और डिजाइन में बहुत सारी चीज यूनीक है. 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन ट्रैक पर गाड़ी चलेगी जिससे प्रेशर काफी होता है. उसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. बुलेट ट्रेन की वजह से अहमदाबाद से लेकर मुंबई तक कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. बीच में वापी, थाने, सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद बड़े ये शहर सिंगल इकोनॉमी बन जाएंगे.

First Published :

March 01, 2025, 13:15 IST

homenation

माथे पर हेलमेट, शरीर पर सेफ्टी जैकेट, जब मजदूर बन जमीन पर बैठे रेल मंत्री

Read Full Article at Source