Mark Zuckerberg Viral Video: फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में जुकरबर्ग टक्सीडो उतारकर जंपसूट पहनकर स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. इस जंपसूट को बेन्सन बून ने 2025 ग्रैमी में “ब्यूटीफुल थिंग्स” को परफॉर्म करते समय पहना था. अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर मार्क जुकरबर्ग ने शानदार परफॉर्मेंस दी. वह अपनी पत्नी के बर्थ डे के मौके पर कुछ हटकर करना चाहते थे.
मार्क जुकरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो के शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''पत्नी एक बार ही 40 साल की होती है! जंपसूट और नए सिंगल के लिए @bensonboone का आभार.''
लोग मार्क जुकरबर्ग के वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि फेसबुक के फाउंडर इतना शानदार परफॉर्मेंस दे सकते हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये बेहद अद्भुत है. शुक्र है आपने फ्लिप मारकर अपने आप को चोट नहीं पहुंचाई.
वहीं एक अन्य यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा," आपकी पत्नी की खुशी और हंसी आपके परफॉर्मेंस पर शानदार नजर आ रही है. उन्हें हंसता देखकर मुझे खुशी हो रही है.''
गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग ने पिछले साल अपनी पत्नी प्रिसिला चैन की एक बड़ी मूर्ति बनवाई थी. आर्टिस्ट डेनियल आर्शम ने उनकी पत्नी की विशाल मूर्ति को बनाया था. इससे पहले भी ऐसे कई मौके आ चुके हैं, जब मार्क जुकरबर्ग अपनी पत्नी के लिए प्यार दिखाया है. एक पार्टी के दौरान मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चैन की मुलाकात हुई थी. उस दौरान मार्क जुकरबर्ग हार्वर्ड में थे. उन्होंने शादी कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद की.
ये भी पढ़िए
एक ही नजर में सैमसंग के इस मोबाइल पर हो जाएंगे फिदा! 11 हजार से ज्यादा का बंपर डिस्काउंट