मालदीव की आजादी का जश्न बना कूटनीति का स्टेज, PM मोदी की मौजूदगी ने बदला माहौल

9 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 17:18 IST

PM Modi Maldives Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माले के रिपब्लिक स्क्वायर में मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकरत की. यहां मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका स्वागत किया.

मालदीव की आजादी का जश्न बना कूटनीति का स्टेज, PM मोदी की मौजूदगी ने बदला माहौलमाले: मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Pics : DD)

हाइलाइट्स

PM मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए.मोदी ने मालदीव के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.भारत-मालदीव सहयोग बुनियादी ढांचे, तकनीक पर मजबूत हो रहा है.

PM Modi Maldives Visit: मालदीव की 60वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ इस बार सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि एक बड़े कूटनीतिक संदेश का मंच भी बन गई. राजधानी माले में आयोजित समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में शामिल हुए. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मौजूदगी में मोदी की भागीदारी के मायने बड़े हैं. इससे पहले, पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन मालदीव के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. इनमें उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ, पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और पीपुल्स मजलिस (संसद) के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला शामिल थे.

#WATCH | Malé: 60th Independence Day celebrations of Maldives underway at the Republic Square, in Malé.

Prime Minister Narendra Modi is attending the celebration as the ‘Guest of Honour’. Maldivian President Mohamed Muizzu also present.

मोदी की सोशल मीडिया डिप्लोमेसी भी सक्रिय रही. उन्होंने हर मीटिंग की तस्वीर और उसकी अहम बातें साझा कीं. लतीफ से बातचीत पर मोदी ने लिखा कि भारत-मालदीव के बीच बुनियादी ढांचे, तकनीक, जलवायु और ऊर्जा पर सहयोग मजबूत हो रहा है. नशीद को उन्होंने भारत-मालदीव मैत्री का पुराना समर्थक बताते हुए कहा कि मालदीव भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति का अहम हिस्सा रहेगा. वहीं, मजलिस अध्यक्ष के साथ संसदों के रिश्ते और क्षमता निर्माण पर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री का यह दौरा ब्रिटेन यात्रा के बाद हुआ. शुक्रवार को मालदीव पहुंचने के साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात की और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे अहम रहा मालदीव के रक्षा मंत्रालय भवन का संयुक्त उद्घाटन, जो भारत की मदद से तैयार हुआ है. इसके अलावा पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जू को ‘भीष्म हेल्थ क्यूब’ भी भेंट किया. यह हाईटेक मेडिकल यूनिट आपात स्थिति में 200 लोगों को तत्काल सहायता देने में सक्षम है और 6 डॉक्टरों की टीम 72 घंटे तक इसमें काम कर सकती है.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

homenation

मालदीव की आजादी का जश्न बना कूटनीति का स्टेज, PM मोदी की मौजूदगी ने बदला माहौल

Read Full Article at Source