मास्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, हवा में चक्कर लगाता रहा भारतीय सांसदों का प्लेन

8 hours ago

Last Updated:May 23, 2025, 12:53 IST

moscow airport attack: मॉस्को एयरपोर्ट पर यूक्रेन के ड्रोन हमले के कारण डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में भारतीय डेलिगेशन का विमान हवा में चक्कर काटता रहा और लैंडिंग में घंटों की देरी हुई.

मास्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, हवा में चक्कर लगाता रहा भारतीय सांसदों का प्लेन

भारतीय डेलिगेशन के पहुंचने से पहले मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला हुआ था.

हाइलाइट्स

मास्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक हुआ.इंडियन डेलिगेशन के पहुंचने से पहले हमला हुआ.सांसदों वाला प्लेन हवा में कक्कर लगाता रहा.

moscow airport attack: रूस के मॉस्को एयरपोर्ट पर बड़ा हमला हुआ है. मास्को एयरपोर्ट पर यूक्रेन से ड्रोन अटैक कर खलबली मचा दी. हैरानी की बात है कि मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक तब हुआ, जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत इंडियन डेलिगेशन को ले जा रहा प्लेन लैंड करने वाला था. भारतीय सांसदों वाले प्लेन की लैडिंग से पहले ही मॉस्को एयरपोर्ट पर अटैक हो गया. इसके कारण भारतीय डेलिगेशन को लेकर गया प्लेन में काफी देर तक हवा में चक्कर लगाता रहा.

दरअसल, डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में भारतीय सांसदों की एक टीम मॉस्को गई है. मकसद ऑपेरशन सिंदूर की जरूरत को बताना और पाक को बेनकाब करना है. ऑपरेशन सिंदूर के डेलिगेशन के विमान को गुरुवार को मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले के बाद चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. भारतीय डेलिगेशन वाले विमान की लैंडिंग में घंटों की देरी हुई. सांसदों की टीम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि मॉस्को एयरपोर्ट पर यह ड्रोन अटैक यूक्रेन ने ही किया था. यूक्रेन की ओर से किए गए इस ड्रोन हमले के कारण डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों को कई घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसकी वजह से सांसद कनिमोझी वाले विमान को भी उतरने की अनुमति नहीं मिली और उसे हवा में ही चक्कर काटने पड़े.

हालांकि, काफी देरी के बाद आखिरकार भारतीय टीम की फ्लाइट सुरक्षित लैंड कर गई. रूस में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल की अगवानी की और उन्हें सुरक्षित होटल पहुंचाया. फिलहाल, उस ड्रोन अटैक से इंडियन डेलिगेशन पूरी तरह सेफ है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सात अलग-अलग टीमों को दुनियाभर में भेजा है. ये सभी टीमें अलग-अलग देशों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताएंगी और आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करेंगी.

authorimg

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

मास्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, हवा में चक्कर लगाता रहा भारतीय सांसदों का प्लेन

Read Full Article at Source