'मिस इंडिया लिस्ट में कोई SC/ST, OBC नहीं', राहुल का दावा, BJP ने बोला हमला

3 weeks ago

नई दिल्ली. बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान की कड़ी आलोचना की है कि पूर्व मिस इंडिया विजेताओं की लिस्ट देखने के बाद उन्हें उनमें कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी नहीं मिला. राहुल गांधी ने यह बयान ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रव्यापी ‘जाति जनगणना’ की वकालत करते हुए दिया. राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि उनका बयान ‘विभाजनकारी’ और ‘झूठ से भरा’ है. राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी एक्स पर कांग्रेस की एक पोस्ट को टैग किया. उन्होंने सवाल किया कि क्या लोग तस्वीरों में एससी, एसटी या ओबीसी समुदाय से एक भी शख्स को ढूंढ़ सकते हैं.

राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि ‘बालक बुद्धि’ की राजनीति एक ‘धोखाधड़ी’ है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने भी राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘अब वह मिस इंडिया प्रतियोगिताओं, फिल्मों, खेलों में आरक्षण चाहते हैं! यह केवल ‘बाल बुद्धि’ का मुद्दा नहीं है, बल्कि जो लोग उनका उत्साहवर्धन करते हैं, वे भी उतने ही जिम्मेदार हैं!’ आरक्षण के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि ‘मैंने मिस इंडिया की लिस्ट देखी है, जिसमें कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी महिला नहीं थी. कुछ लोग क्रिकेट या बॉलीवुड के बारे में बात करेंगे. कोई मोची या प्लंबर को नहीं दिखाएगा. यहां तक कि मीडिया में टॉप एंकर भी 90 फीसदी से नहीं हैं.’

एक भी SC, ST या OBC समाज का आदमी दिख रहा है? कांग्रेस के लिए सामाजिक समरसता या संविधान की दुहाई देना मात्र वोट बटोरने की क़वायद है। दशकों तक OBC समाज को वंचित रखा, उसे बुद्धू कहा, दलितों पर अत्याचार किया, जनजातीय समाज की उपेक्षा की और मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया।… https://t.co/sfEcEWtULd

— Amit Malviya (@amitmalviya) August 25, 2024

राहुल गांधी बोले- 90 फीसदी की कोई भागीदारी नहीं
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में देश की मुख्यधारा के मीडिया पर हमला करते हुए पूछा कि ‘वे कहेंगे कि मोदीजी ने किसी को गले लगाया और हम महाशक्ति बन गए. जब 90 फीसदी लोगों की कोई भागीदारी नहीं है, तो हम महाशक्ति कैसे बन गए?’ राहुल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता भंडारी ने एक्स पर एक पोस्ट में दलित महिला को ताज पहनाए जाने का वीडियो साझा किया. भंडारी ने लिखा कि ‘अभी कुछ समय पहले, सिर्फ 2 साल पहले छत्तीसगढ़ की एक आदिवासी लड़की, मिस रिया एक्का ने मिस इंडिया का खिताब जीता था. राहुल गांधी की योजना विभाजनकारी है और यह झूठ से भरी हुई है.’

Not long ago, just 2 years back, a tribal girl from Chhattisgarh, Miss Riya Ekka, won the Miss India title.

Rahul Gandhi’s plan is divisive and it’s full of falsehood pic.twitter.com/vMJXGRwBwX

— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) August 25, 2024

Rahul Gandhi News: ‘जातीय जनगणना एक्स रे की तरह’, राहुल गांधी ने प्रयागराज में फिर उठाया मुद्दा

राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मांग दोहराई
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा कह सकती है कि वह जाति जनगणना की अपनी मांग के साथ देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘हम जानना चाहते हैं कि संस्थानों, कॉरपोरेट्स, बॉलीवुड, मिस इंडिया में कितने लोग 90 प्रतिशत से हैं. मैं केवल यह कह रहा हूं कि 90 प्रतिशत लोगों की ‘भागीदारी’ नहीं थी और इसकी जांच होनी चाहिए.’

Tags: BJP, Congress, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news

FIRST PUBLISHED :

August 25, 2024, 13:11 IST

Read Full Article at Source