Last Updated:October 27, 2025, 18:32 IST
मध्य रेलवे 29 अक्टूबर को मुंबई, पुणे से गोरखपुर, दानापुर, बनारस, नागपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए शेड्यूल जारी किया गया है.
कई स्टेशनों पर रुकते हुए जाएंगी.मुंंबई. फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए मध्य रेलवे 29 अक्टूबर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा कराएंगी. मध्य रेल के महाप्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि ये ट्रेनें मुंबई, पुणे और अन्य शहरों से उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के प्रमुख स्थानों को जोड़ेंगी. यह पहल भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए की गई है. इनमें से प्रमुख ट्रेनों शेड्यूल जारी किया गया है.
ट्रेन संख्या 01079 (सीएसएमटी-गोरखपुर स्पेशल): यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से रात 10:30 बजे रवाना होगी. यह दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर, लखनऊ और बस्ती जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें 3 एसी-3 टियर, 10 स्लीपर, 5 सामान्य और 2 गार्ड ब्रेक वैन कोच होंगे
.ट्रेन संख्या 01143 (एलटीटी-दानापुर स्पेशल): लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से सुबह 10:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ठाणे, कल्याण, नासिक, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज और आरा जैसे स्टेशनों पर रुकेगी इसमें 3 एसी-3 टियर, 10 स्लीपर, 5 सामान्य और 2 गार्ड ब्रेक वैन कोच होंगे.
.ट्रेन संख्या 01051 (एलटीटी-बनारस स्पेशल): यह ट्रेन दोपहर 12:15 बजे एलटीटी से रवाना होगी. यह ठाणे, कल्याण, नासिक, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, फतेहपुर और मिर्जापुर होते हुए बनारस पहुंचेगी. इसमें 2 एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 स्लीपर, 6 सामान्य और 1 गार्ड ब्रेक वैन कोच होंगे.
. ट्रेन संख्या 01415 (पुणे-गोरखपुर स्पेशल): पुणे से सुबह 6:50 बजे रवाना होगी. यह दौंड, मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, लखनऊ और बस्ती पर रुकेगी.इसमें 4 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर, 6 सामान्य और 2 गार्ड ब्रेक वैन कोच होंगे.
. ट्रेन संख्या 01449 (पुणे-दानापुर स्पेशल): यह ट्रेन पुणे से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी. यह दौंड, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना और आरा पर रुकेगी. इसमें 4 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर, 6 सामान्य और 2 गार्ड ब्रेक वैन कोच होंगे.
.ट्रेन संख्या 01409 (पुणे-नागपुर स्पेशल): पुणे से रात 8:30 बजे रवाना होगी. यह दौंड, मनमाड, भुसावल, अकोला, बडनेरा और वर्धा पर रुकेगी. इसमें 1 एसी-2 टियर, 11 स्लीपर, 7 सामान्य और 2 गार्ड ब्रेक वैन कोच होंगे. मध्य रेल ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की पहले से बुकिंग करें और रेलवे हेल्पलाइन 139 पर किसी भी सहायता के लिए संपर्क करें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 27, 2025, 18:32 IST

3 hours ago
