Mumbai Rain Update: मुंबई में जोरदार बारिश से मचा कोहराम, IMD की चेतावनी
Mumbai Heavy Rain LIVE: मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित कर दिया है. शहर के पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों के साथ-साथ सेंट्रल मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. हालात को देखते हुए अंधेरी सबवे को एहतियातन बंद कर दिया गया है, जिससे यातायात पर खासा असर पड़ा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, रायगढ़, पालघर, नवी मुंबई, ठाणे और कोंकण के इलाकों में अगले 24 घंटों तक रुक-रुक कर तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. मुंबई में आज बारिश की 95% संभावना जताई गई है, खासकर दोपहर बाद या शाम के समय तेज बारिश हो सकती है.
Today LIVE: किश्तवाड़ में भूकंप के झटके
Today LIVE: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई. इसका केंद्र किश्तवाड़ के पास था और यह जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया. भूकंप सुबह 1:36 बजे आया, जिसकी स्थिति 33.17 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.87 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रही. फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. राहत की बात यह है कि झटके हल्के थे और लोगों को किसी बड़े नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा.
Today LIVE:सुप्रीम कोर्ट में आज किन-किन खास मुद्दों पर होगी सुनवाई
Supreme Court Big Hearing LIVE: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कई अहम मामलों पर सुनवाई करेगी. इसमें मामलों में जांच एजेंसियों द्वारा भेजे जाने वाले समन, बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए भूमि आवंटन, एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए मुआवजे और अंग प्रत्यारोपण के अलावा कई महत्वपूर्ण केसों पर सुनवाई होगी.
जांच एजेंसियों द्वारा वकीलों को समन भेजने पर स्वतः संज्ञान मामला: सुप्रीम कोर्ट उस मामले पर सुनवाई करेगा जिसमें जांच एजेंसियां उन वकीलों को समन भेज रही हैं. जांच एजेंसी उन वकीलों को समन करती है जो केस की जांच के दौरान कानूनी राय देते हैं या पक्षकारों की ओर से पेश होते हैं.
बॉम्बे हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग के लिए भूमि आवंटन पर स्वतः संज्ञान मामला: मुंबई में बॉम्बे हाईकोर्ट के नए भवन परिसर के लिए भूमि आवंटन से संबंधित स्वतः संज्ञान मामले की भी सुनवाई आज होगी.
एसिड अटैक पीड़ितों के मुआवज़े से जुड़ी याचिका: एसिड हमलों के पीड़ितों को मुआवज़े की राशि और उनके पुनर्वास से संबंधित याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
अंग प्रत्यारोपण कानून से जुड़ी याचिका: सुप्रीम कोर्ट ‘मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994’ से जुड़े मुद्दों पर दाखिल याचिका पर विचार करेगा.
उपभोक्ताओं के ‘जानने के अधिकार’ को लेकर याचिका: सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें मांग की गई है कि उपभोक्ताओं को उत्पादों की गुणवत्ता, वितरक और विक्रेता की जानकारी जानने का अधिकार मिलना चाहिए ताकि अनुचित और भ्रामक व्यापार प्रथाओं के खिलाफ वे शिकायत कर सकें.
आज की बड़ी खबरें: ओल्ड राजिंदर नगर में UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने खुदकुशी की
Today LIVE: दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में UPSC की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी की. मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंची. उनके मुताबिक 19 जुलाई को 21/31 ओल्ड राजिंदर नगर पर थाना राजेंद्र नगर में शाम को आत्महत्या की पीसीआर कॉल का मिली थी. कॉल मिलने पर जब टीम पहुंची तो एक पुरुष का शव कपड़े के एक टुकड़े से छत के पंखे से लटका हुआ पाया. उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसपर उसने इसके लिए खुद को जिम्मेदार बताया है.
मृतक की पहचान तरुण ठाकुर (उम्र-25 वर्ष) निवासी जम्मू के रूप में हुई. वह पिछले एक साल से दूसरी मंजिल पर रह रहा था. पूछताछ में पता चला कि मृतक के पिता ने सुबह से कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर उन्होंने मकान मालिक से संपर्क किया और उनसे जांच करने का अनुरोध किया. मकान मालिक ने देखा कि उसका कमरा लॉक है. बगल के बालकनी से झांक कर देखा तो पाया कि कमरे के अंदर लटका हुआ है.
आज की बड़ी खबरें: आगरा धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा, पूरा टाइमलाइन का अपडेट यहां पर है-
Today LIVE: आगरा में धर्मांतरण मामले में लश्कर ए तैयबा कनेक्शन सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद अली नाम के आरोपी का संपर्क लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोगों के साथ उनके नाम, नंबर दिए है, जिनको जांच एजेंसी वेरिफाई कर रही है. आगरा धर्मांतरण मामले में, सूत्रों से बड़ा खुलासा कनाडा से फंडिंग हो रही थी. पुलिस ने जिन 10 आरोपी गिरफ्तार किया हैं उसमें से 6 आरोपी कन्वर्टेड हैं-
पीड़िता की चैट से पूरा खुलासा हुआ है. इसकी छोटी बेटी मुजाहिदा बनना चाहती थी. इस्लाम के लिए खुद को कुर्बान करना चाहती थी. AK47 के साथ बुर्के में मुजाहिदा कई तरह डीपी भी लगाई थी.
अली नाम का एक आरोपी है. ये हिन्दू राजपूत था. जयपुर का इसने इस्लाम कबूला था. एक मुस्लिम से प्यार में कन्वर्ट हुआ और वह कन्वर्ट होने वालों को लीगल गाइड ये करता था. इसने कुछ लोगो के नाम बताए जो इससे जुड़े है और वो लश्कर ए तैयबा और कश्मीर से है. एसटीएफ और एटीएस इस दिशा में जांच करेगी.
रहमान कुरैशी– ये आगरा में यूट्यूब चैनल चलाता है. ये छोटी लड़कियों का ब्रेन वॉश करता था. वह इन दोनों बहनों के संपर्क में था. आगरा का रहने वाला है. यूट्यूब पर उसके 1लाख 69 हजार फॉलोअर है. वह the sunnah नाम से यूट्यूब चलाता था.
अब्दुर्रहमान ये भी कन्वर्टेड है. इसका एरिया उत्तराखंड है. हिन्दू लड़कियों को टारगेट करके उनकी मुस्लिम में शादी कराता था.
अली हसन– एक कोर्ट का कर्मचारी है. गोवा वाली आयशा का पति है. यह बंगाल का रहने वाला है. इसका असली नाम शेखर रॉय है.
आयशा– गोवा वाली आयशा सबको फंड देती थी. आयशा को कनाडा का रहने वाला दाऊद फंड देता था फिर वो कन्वर्जन कराने वालों को सर्कुलेट करती थी.
आगरा से गिरफ्तार किए रहमान कुरैशी के माता सबीना और पिता इलयास ने आरोप को झूठा बताया है. उनका कहना है कि हमें कुछ मालूम ही नहीं है, आप बस्ती वालों से भी पूछ लीजिए. हमें नहीं मालूम क्यों ले गए हैं.
Today LIVE: एयरहोस्टेस से फ्लैट में बलात्कार का आरोप, एयरलाइन कर्मचारी गिरफ्तार
आज की बड़ी खबरें: मुंबई में एक 23 वर्षीय एयरहोस्टेस के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक 25 वर्षीय एयरलाइन कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. यह घटना 30 जून की सुबह मीरा-भायंदर स्थित पीड़िता के फ्लैट पर हुई थी. शिकायत में कहा गया है कि 29 जून को आरोपी ने उसे रात के खाने के लिए बुलाया और फिर अपने साथ फ्लैट चलने को कहा. महिला ने भरोसे के साथ हामी भर दी, लेकिन फ्लैट में पहुंचने के कुछ ही मिनटों बाद आरोपी ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
दोनों पहले एक ही एयरलाइन में क्रू मेंबर के तौर पर काम कर चुके हैं. 18 जुलाई को पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शिकायत दर्ज कराने में देरी क्यों हुई. आरोपी को शनिवार को एयरपोर्ट के पास से पकड़ा गया और पुलिस यह भी जांच रही है कि वह काम पर था या फरार होने की कोशिश कर रहा था.
आज की बड़ी खबरें: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
Today LIVE: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में रविवार शाम सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों के घिरे होने की सूचना पर है. हालांकि, खराब मौसम और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे. सुबह तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया. अभी तक किसी हताहत की सूचना नहीं है, और ऑपरेशन जारी है.