'मुर्शिदाबाद हिंसा की हो NIA जांच', बंगाल बवाल पर बोली BJP- TMC दफ्तर से हमला

2 weeks ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राम नवमी के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में एनआईए जांच की मांग की गई है. भाजपा ने मुर्शिदाबाद हिंसा की एनआईए जांच की मांग की है. इतना ही नहीं, भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद में शोभायात्रा के दौरान रामभक्तों पर टीएमसी दफ्तर से हमला किया गया. बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर स्थित शक्तिपुर इलाके में बुधवार की शाम को राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान झड़प और हिंसा हुई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए.

दरअसल, मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में जब राम नवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तभी पत्थरबाजी शुरू हो गई और लोगों को छतों से पथराव करते देखा गया. नौबत यह आ गई कि पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा. इतना ही नहीं, रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान विस्फोट भी हुआ, जिसमें एक महिला घायल हो गई. हालांकि, अधिकारी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि विस्फोट बम से हुआ या किसी अन्य कारण से धमाका हुआ. इतना ही नहीं, मेदिनीपुर में भी राम नवमी पर हिंसा की खबर है.

बंगाल में राम नवमी पर बवाल, शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और झड़प, BJP ने ममता को घेरा

भाजपा का आरोप है कि रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि मुर्शिदाबाद में राम भक्तों पर टीएमसी के नेताओं ने टीएमसी पार्टी ऑफिस से हमला किया. इस मामले की एनआईए जांच हो, जैसे पिछली बार राम नवमी हिंसा मामले में कोर्ट के आदेश पर एनआईए की जांच हुई. उन लोगों का भी ट्रीटमेंट किया, इनका भी करेंगे.

'मुर्शिदाबाद हिंसा की हो NIA जांच', बंगाल बवाल पर BJP ने ममता को घेरा, कहा- TMC ऑफिस से हमला किया गया

क्या है मामला
दरअसल, यह घटना बुधवार शाम शक्तिपुर इलाके में हुई, जब एक समूह राम नवमी के मौके पर जुलूस का नेतृत्व कर रहा था. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें इस इलाके में लोग अपनी छतों से शोभायात्रा पर पथराव करते दिख रहे हैं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े. पुलिस ने आगे कहा कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है.

.

Tags: CM Mamata Banerjee, Ram Navami, Ram Navami clash, West bengal

FIRST PUBLISHED :

April 18, 2024, 10:51 IST

Read Full Article at Source