Al Hutaib Village: जरा सोचिए कि आप जहां रह रहे हैं, वो जगह बादलों से भी ऊपर है. यानी पहाड़ों पर. उड़ते पक्षी साफ दिखाई दे रहे हैं. अगर बारिश की बूंद गिरेगी या गर्मी पड़ेगी तो सबसे पहले आपको पता चलेगा.
लेकिन इंटरनेट पर एक जगह वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम देश यमन की राजधानी सना के पश्चिमी हिस्से के हरज में एक ऐसा गांव है, जो पहाड़ों पर बादलों के ऊपर बसा है और वहां कभी बारिश नहीं पड़ती. देखने में यह गांव इतना खूबसूरत है कि देखने वाले की नजरें ठहर जाएं. कहा जाता है कि यहां बादल इस जगह के नीचे बनते हैं और वहीं बारिश हो जाती है.
3200 मीटर की ऊंचाई पर बसा है गांव
इस जगह का नाम है अल-हुतैब. यह बलुआ पत्थर की पहाड़ी पर 3200 मीटर की ऊंचाई पर बसा है. इसके बारे में कहा जाता है कि यहां रात में बेहद ठंडी हवाएं चलती हैं और दिन में चिलचिलाती गर्मी पड़ती है. यहां आसपास पीने का पानी तक नहीं है. लोग इसके लिए प्राकृतिक स्रोतों या झरनों पर निर्भर हैं. साथ ही दावा है कि यहां बारिश भी नहीं होती. इस दावे का टेस्ट करेंगे लेकिन पहले आपको थोड़ा अल-हुतैब के बारे में बता देते हैं.
अल-हुतैब में पहाड़ियों पर लोगों ने अपने घर बनाए हुए हैं, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. यहां आपको शहरी खासियतों के साथ-साथ पुरानी और नई वास्तुकला देखने को मिल जाएंगी. इसे अल-मुकरमा या अल-बोहरा लोगों का गढ़ कहा जाता है. इसको यमनी समुदाय बोला जाता है.
NASA का क्या कहना है?
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की माने तो बादल विभिन्न एल्टिट्यूड पर बनते हैं. और धरती की सतह से 2000 मीटर 5 तरह की फोर्मिंग होती है. अल-हुतैब 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और 4 तरह के बादलों की फोर्मिंग होती है.
नेशनल ज्योग्राफिक ने कहा है कि कई लेवल वाले भयानक बादल तूफान और भारी बारिश लाते हैं. ये जमीन से 20000 मीटर ऊपर बनते हैं. लिहाजा अल-हुतैब में बारिश की संभावना है. जब तक कि मौसम की स्थिति बहुत खराब न हो या 20,000 मीटर से अधिक ऊंचाई न हो.
क्या है बारिश की संभावना?
Weatheratlas.com ने हालांकि इस दावे को चुनौती दी है कि अल-हुतैब में बारिश नहीं होती. अगर एरिका नाम की पोर्ट सिटी से तुलना करें, तो यहां दुनिया में सबसे कम यानी 0.6 मिमी बारिश होती है. जबकि अमेरिका का नेवादा सबसे शुष्क राज्य है, जहां सालाना 241 मिमी बारिश होती है. जबकि यूमा, एरिजोना सबसे शुष्क शहर हैं, जहां 67.31 मिमी सालाना बारिश होती है.