मूल वंदे मातरम् गीत की पूरी स्क्रीप्ट, मौजूदा राष्ट्रीय गीत से कितना अलग है यह

1 hour ago

Last Updated:December 08, 2025, 09:34 IST

Original Vande Mataram Full Lyrics: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर आज संसद में चर्चा होगी. इस चर्चा की शुरुआत खुद पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. देश में आजादी की अलख जगाने में वंदे मातरम् गीत का अहम योगदान रहा है. हालांकि इस गीत के कुछ छंद को लेकर शुरू से विवाद रहा है. इस कारण इसके कुछ छंद मूल गीत से हटा दिए गए थे.

मूल वंदे मातरम् गीत की पूरी स्क्रीप्ट, मौजूदा राष्ट्रीय गीत से कितना अलग है यहफोटो- सौजन्य आकाशवाणी.

Original Vande Mataram Full Lyrics: आज यानी सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को लेकर 10 घंटे तक चर्चा होगी. इस चर्चा की शुरुआत खुद पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. विपक्ष की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सदन में उपनेता गौरव गोगोई चर्चा में हिस्सा लेंगे. इस गीत की रचना 150 पहले साल हुई थी.  हालांकि इसके कुछ छंद को लेकर शुरू से विवाद रहा है. मुस्लिम समुदाय ने इस गीत के कुछ छंद पर आपत्ति जताई थी. इस कारण उसे राष्ट्रीय गान नहीं बनाया जा सका. हालांकि, इस गीत को राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया गया और इसके कुछ छंद काट दिए गए. आज इन्हीं सब बातों को लेकर सदन में चर्चा होने वाली है.

मूल वंदे मातरम् गीत की पूरी स्क्रिप्ट

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
सुजलाम, सुफलाम, मलयज शीतलाम्!
शस्यश्यामलाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्!

शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम्,
फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्,
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्
सुखदाम् वरदाम् मातरम्!
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्।।

कोटि कोटि कण्ठ कल कल निनाद कराले
द्विसप्त कोटि भुजैर्धुत खरकरवाले
के बोले मा तुमी अबले
बहुबल धारिणीम् नमामि तारिणीम्
रिपुदलवारिणीम् मातरम्।।
वंदे मातरम्!

तुमि विद्या तुमि धर्म, तुमि ह्रदि तुमि मर्म
त्वं हि प्राणा:शरीरे
बाहुते तुमि मा शक्ति,
हृदय तुमि मा भक्ति,
तोमारै प्रतिमा गडि मन्दिरे-मन्दिरे मातरम्।।
वंदे मातरम्

त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी
कमला कमलदल विहारिणी
वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम्
नमामि कमलां अमलां अतुलाम्
सुजलां सुफला मातरम्
वंदे मातरम्

श्यामलां सरलां सुस्मितां भूषिताम्
धरणीं भरणीं मातरम्।।

बदलाव के बाद वंदे मातरम् गीत की स्क्रिप्ट

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
सुजलाम्, सुफलाम्, मलयज शीतलाम्,
शस्यश्यामलाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्!
शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम्,
फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्,
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्,
सुखदाम् वरदाम्, मातरम्!
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्॥

About the Author

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

First Published :

December 08, 2025, 09:19 IST

homeliterature

मूल वंदे मातरम् गीत की पूरी स्क्रीप्ट, मौजूदा राष्ट्रीय गीत से कितना अलग है यह

Read Full Article at Source