मेरठ में भारत-पाक मैच का विरोध, हिंदू संगठन ने सड़क पर फोड़े टीवी

3 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 21:09 IST

IND vs PAK T20 Asia Cup 2025: भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर मेरठ में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर टीवी फोड़ा और पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंधों को लेकर नाराजगी जताई. संगठन ने मैच बहिष्कार की अपील की और सरकार से सख्त रुख अपनाने की मांग की.

मेरठ में भारत-पाक मैच का विरोध, हिंदू संगठन ने सड़क पर फोड़े टीवीमेरठ में भारत-पाक मैच का विरोध, हिंदू संगठन ने सड़क पर फोड़े टीवी

IND vs PAK T20 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को हो रहे क्रिकेट मैच को लेकर देशभर में गुस्सा है. जगह-जगह इस मैच को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस बीच, स्पोर्ट्स सिटी के नाम से मशहूर मेरठ के लोगों ने भी भारत-पाक मैच का बायकॉट किया है. हिंदू संगठनों ने इस मैच का टीवी तोड़कर जोरदार विरोध किया है.

अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अनोखा प्रदर्शन करते हुए चौराहे पर पहुंचे और टीवी तोड़कर अपना गुस्सा जाहिर किया. सिरोही ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी हमारे देशवासियों को धर्म पूछकर मार रहे हैं और हम उनके साथ क्रिकेट मैच खेल रहे हैं, ये बेहद शर्मनाक है.

उन्होंने सभी सनातनी हिंदुओं से भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने की अपील की और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. सचिन सिरोही ने कहा कि हम टीवी लाए हैं और फोड़े हैं क्योंकि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध मंजूर नहीं है. हमारे 28 हिंदू भाइयों को आतंकी मार चुके हैं, और हम क्रिकेट खेल रहे हैं? ये नहीं चलेगा.

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आज टीवी फोड़ा है, अगर सरकार और बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते नहीं तोड़े तो कल कुछ और भी होगा. इस दौरान उन्होंने सभी सनातनी हिन्दुओं से अपील करते हुए कहा कि भारत-पाक मैच का बहिष्कार करें. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और लोगों से इस मैच को ना देखने की अपील भी की.

कहा कि आज इंडिया-पाकिस्तान का मैच भले ही कही भी खेला जा रहा हो. मैच तो हो रहा है ना. हम नहीं चाहते कि कोई भी संबंध पाकिस्तान के साथ हो. हमें समझ नहीं आ रहा कि देश के अंदर हो क्या रहा है? अभी हमने टीवी फोड़े है कल को बहुत कुछ हो जाएगा.

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Meerut,Uttar Pradesh

First Published :

September 14, 2025, 21:09 IST

Read Full Article at Source