मेरा बच्‍चा नहीं…DNA टेस्‍ट भी सही साबित हुई युवक की बात, फिर क्‍यों मिली सजा

1 month ago

Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक 15 साल की बच्‍ची के साथ सालों तक रेप किया गया. इस मामले में लड़की गर्भवति तक हो गई. जांच के दौरान सामने आया कि इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना ही चाचा है. पुलिस ने उसे अरेस्‍ट कर आगे की तफ्तीश की. जांच में अजन्‍मे बच्‍चे से चाचा के सेंपल मिलाए गए, जिसमें पाया गया कि यह बच्‍चा उसका नहीं है. इसके बावजूद भी कोर्ट ने इस शख्‍स को उम्र कैद की कठोर सजा सुनाई है. अब मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि जब जांच में बच्‍चे के पिता के रूप में युवक की पहचान नहीं हो सकी तो फिर उसे सजा क्‍यों सुनाई गई. चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.

दरअसल, बच्‍ची ने अपने बयान में यह साफ कहा था कि चाचा ने ही साल 2020 से लगातार उसका लगातार यौन शोषण किया था. पड़ोसियों ने भी साफ तौर पर यह कहा कि माता-पिता की गैर-मौजूदगी में अक्‍सर चाचा घर में आया जाया करता था. इस मामले में एक दूसरा शख्‍स भी आरोपी है. वो लंबे वक्‍त से फरार है. माना जा रहा है कि यह अजन्‍मा बच्‍चा उसी का होगा. चाचा लड़की को लगातार ब्‍लैकमेल करता था, ताकि किसी को वो इसके बारे में ना बताए.

विक्टिम ने बताई पूरी सच्‍चाई
विशेष न्यायाधीश जेपी दारेकेर ने आरोपी पर 6,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जो मुआवजे के तौर पर किशोरी को दिया जाएगा. आरोपी की शादी पीड़िता की मौसी से हुई थी. यानी दो सगी बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी. उसने लंबे वक्‍त तक अपनी दरिंदगी को जारी रखा. पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि उसकी बिल्डिंग में रहने वाले एक अन्य शख्‍स ने भी चाचा की हरकतों को पकड़ लिया. इसके बाद वो भी किशोरी का शारीरिक शोषण करने लगा. प्रेगनेंट होने के बाद उसने अपनी मां को इस बारे में बताया. पीड़िता के भाई ने भी मामले में गवाही देते हुए कहा कि आरोपी अक्सर उसे स्नैक्स या मिठाई खरीदने के लिए पैसे देता था और उसे घर से बाहर भेज देता था.

Tags: Girl rape, Mumbai News

FIRST PUBLISHED :

December 24, 2024, 14:02 IST

Read Full Article at Source