मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग से जुड़े फ्री कोर्स, नहीं लगेगी फीस, यहां करें आवेदन

4 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 13:41 IST

SWAYAM 2025 Results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्वयं 2025 जनवरी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी swayam.nta.ac.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग से जुड़े फ्री कोर्स, नहीं लगेगी फीस, यहां करें आवेदनSWAYAM 2025 Results: फ्री कोर्स की परीक्षा देने के बाद ही सर्टिफिकेट मिलेगा

हाइलाइट्स

एनटीए ने स्वयं जनवरी 2025 सेशन के नतीजे जारी किए.SWAYAM के जरिए फ्री में कोर्स कर सकते हैं.फ्री कोर्स के सर्टिफिकेट नौकरी और उच्च शिक्षा में फायदेमंद हैं.

नई दिल्ली (SWAYAM 2025 Results). स्वयं का फुल फॉर्म Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds है. भारत सरकार की इस पहल के जरिए शिक्षा को सभी के लिए सुलभ, समान और गुणवत्तापूर्ण बनाया जा रहा है. एनटीए ने हाल ही में स्वयं 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं. स्वयं इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस और ह्यूमैनिटीज जैसे क्षेत्रों में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करता है. एनटीए स्वयं जनवरी 2025 सत्र की परीक्षा के नतीजे swayam.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

स्वयं के सभी कोर्सेस बिल्कुल मुफ्त हैं. कोर्स खत्म करने के बाद उसका सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को प्रॉक्टर्ड परीक्षा देनी होती है. जनवरी 2025 सत्र की परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और हाइब्रिड (CBT + पेन-पेपर) मोड में आयोजित की गई थीं. NPTEL, UGC, IGNOU स्वयं रिजल्ट की घोषणा और सर्टिफिकेट का वितरण करते हैं. जनवरी 2025 सत्र में कुल 594 कोर्सेस की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. इनमें से ज्यादातर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट थे.

स्वयं जनवरी 2025 सत्र परीक्षा, रिजल्ट

स्वयं जनवरी 2025 सत्र की परीक्षाएं 17, 18, 24, 25 और 31 मई 2025 को आयोजित की गई थीं. ये परीक्षाएं दो पालियों में हुई थीं- सुबह 9:30 से 12:30 और दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक. यह परीक्षा कुल 594 कोर्सेस के लिए आयोजित की गई थी. इनमें से 24 पेपर में 100 MCQs और 281 पेपर में 50 MCQs शामिल थे. हाइब्रिड मोड में कुल 65 कोर्स के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी. एनटीए ने 27 जून 2025 को 524 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) कोर्सेज के नतीजे घोषित किए थे.

स्वयं जनवरी सेशन रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?

1- स्वयं जनवरी 2025 सेशन के नतीजे चेक करने के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/swayam पर विजिट करना होगा.

2- वेबसाइट के होमपेज पर SWAYAM Result 2025′ लिंक पर क्लिक करें.

3- आवेदन संख्या (Application Number), जन्म तिथि और ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर जैसी लॉगिन डिटेल्स एंटर करें.

4- ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.

5- इतना करते ही स्वयं 2025 रिजल्ट स्कोरकार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

नोट: परिणामों की रीचेकिंग या पुनर्मूल्यांकन की कोई सुविधा नहीं है.

स्वयं के फ्री कोर्स के फायदे

स्वयं कोर्स सिर्फ सर्टिफिकेशन के लिए हैं. ये डायरेक्ट किसी संस्थान में एंट्री या एडमिशन की गारंटी नहीं देते हैं. हालांकि, स्वयं सर्टिफिकेट हायर एजुकेशन और नौकरी के अवसरों में मददगार हो सकते हैं.

क्रेडिट ट्रांसफर: अगर उम्मीदवार किसी कॉलेज/विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं तो स्वयं कोर्स के क्रेडिट उनके संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त किए जा सकते हैं, बशर्ते संस्थान इसे स्वीकार करे.

सर्टिफिकेट के लाभ:

NPTEL, UGC, IGNOU जैसे राष्ट्रीय समन्वयकों ( Coordinators) जो सर्टिफिकेट जारी करते हैं, उन्हें भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. ये सर्टिफिकेट जॉब एप्लिकेशंस, स्किल डेवलपमेंट और हायर एजुकेशन (जैसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम) में उपयोगी हैं. कुछ कोर्स खास स्किल्स (जैसे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स) पर बेस्ड हैं. इनमें से ज्यादातर स्किल्स की मार्केट में हाई डिमांड है.

स्वयं फ्री कोर्स में कौन एडमिशन ले सकता है?

स्वयं कोर्सेस के लिए कोई खास आयुसीमा या शैक्षिक पात्रता जैसे नियम नहीं बनाए गए हैं. कोई भी व्यक्ति इस कोर्स में शामिल होकर पढ़ाई कर सकता है. फरवरी में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली संसद की एक कमेटी ने चिंता जताई थी कि 2017 से अब तक SWAYAM में नामांकित स्टूडेंट्स में से सिर्फ 4 फीसदी ने ही कोर्स पूरा किया है. छात्रों से मिली शिकायतों के हिसाब से पुराने कंटेंट, पढ़ाई के लचीले नियमों की कमी और खराब सिस्टम जैसी समस्याएं सामने आई हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग से जुड़े फ्री कोर्स, नहीं लगेगी फीस, यहां करें आवेदन

Read Full Article at Source