मोदी-शाह के नेतृत्‍व में भारत...सोनिया गांधी ने जिसे समझा खासमखास, उसके बेटे न

17 hours ago

Last Updated:August 09, 2025, 16:26 IST

Faisal Patel Praise PM Narendra Modi: फैसल पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को ग्रेट लीडर बताया, जिससे कांग्रेस में संकट उत्पन्न हुआ है. अहमद पटेल के बेटे का बयान कांग्रेस के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता ह...और पढ़ें

मोदी-शाह के नेतृत्‍व में भारत...सोनिया गांधी ने जिसे समझा खासमखास, उसके बेटे नफैसल पटेल ने पीएम मोदी की तारीफ की. (File Photo)

नई दिल्‍ली. कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे सियासी भूचाल आना तय है. फैसल अहमद पटेल ने सीएनएन न्‍यूज18 से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ग्रेट लीडर हैं. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर और ‘वोट चोरी’ जैसे मुद्दों पर हमलावर हैं. वहीं, दूसरी तरफ अहमद पटेल के बेटे के बयान ने कांग्रेस पार्टी को संकट में डाल दिया है. वो शशि थरूर और मनीष तिवारी की राह पर चलते नजर आ रहे हैं.

देश सही हाथों में है…
फेसल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, नितिन गडकरी जी, एस जयशंकर सभी सॉलिड लीडर हैं। देश सही हाथों में है. अहमद पटेल का नाम सिर्फ एक नेता के रूप में नहीं, बल्कि पार्टी हाईकमान के भरोसेमंद रणनीतिकार और ‘ट्रबलशूटर’ के रूप में लिया जाता था. गुजरात से आने वाले अहमद पटेल को सोनिया गांधी का ‘राइट हैंड’ कहा जाता था. पार्टी के अंदर बड़े से बड़ा फैसला उनकी सलाह के बिना नहीं लिया जाता था—चाहे वह संगठनात्मक फेरबदल हो, चुनावी टिकट बंटवारा या किसी संकट की घड़ी में समाधान निकालना. पटेल का नेटवर्क इतना मजबूत था कि वे दिल्ली की पॉलिटिक्स के सबसे चुपचाप लेकिन असरदार खिलाड़ियों में गिने जाते थे.

“MODI JI, AMIT SHAH JI among others are GREAT LEADERS.” In a rare interview, Cong leader Faisal Ahmad Patel, son of the late Ahmed Patel, Sonia Gandhi’s most trusted aides thinks the country is in the right hands.
Hear Patel’s views on CONG DYNASTY, DURBAR & DYSFUNCTION at 7.30… pic.twitter.com/RQ9xfNMyie

राहुल गांधी पर…
चुनाव आयोग के साथ राहुल गांधी की टकराव वाली राजनीति पर कांग्रेस नेता फैसल पटेल कहते हैं कि राहुल जी अपनी बात तब कहते हैं जब उन्हें कहना होता है, कभी-कभी उन्हें सावधान रहने की ज़रूरत होती है, लेकिन वह कांग्रेस पार्टी के एक बेहतरीन नेता हैं.” अहमद पटेल के निधन के बाद कांग्रेस में उनकी जगह भर पाना लगभग असंभव साबित हुआ. न केवल उनकी राजनीतिक समझ, बल्कि दिल्ली और गुजरात के बीच बनाए गए उनके पुल की भी कमी महसूस हुई. ऐसे में, उनके बेटे फैसल पटेल का राजनीतिक रुख कांग्रेस के लिए प्रतीकात्मक रूप से अहम हो जाता है. पिछले दिनों फैसल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रूप से तारीफ की—यह कदम अपने आप में कई स्तरों पर सवाल खड़े करता है.

On Rahul Gandhi’s confrontational style of politics with EC Cong leader Faisal Patel says: “Rahul ji speaks his mind when he has to, sometimes he needs to be careful, but he’s a fine leader of the Congress party, the only one…”
In a rare interview, Cong leader Faisal Ahmad… pic.twitter.com/Nek2oD9Jrz

क्‍या बीजेपी में जा सकते हैं फैसल?
फैसल पटेल के इस बयान को महज एक ‘व्यक्तिगत राय’ कहकर नजरअंदाज करना आसान होगा, लेकिन भारतीय राजनीति में नेताओं के परिवारों की टिप्पणियां अक्सर राजनीतिक संकेत देती हैं. अहमद पटेल और नरेंद्र मोदी का रिश्ता कभी राजनीतिक स्तर पर मेल-जोल वाला नहीं था, क्योंकि पटेल कांग्रेस की रणनीति के अहम स्तंभ थे और मोदी गुजरात में भाजपा की राजनीति का चेहरा. लेकिन दोनों में निजी स्तर पर एक सम्मानजनक दूरी थी—सीधे टकराव की बजाय राजनीतिक असहमति का रिश्ता. फैसल पटेल द्वारा मोदी की तारीफ करना यह दिखा सकता है कि गुजरात की राजनीति में आज की परिस्थितियां पुराने खांचों से बाहर निकल रही हैं. यह भी संभव है कि यह बयान उनके लिए भाजपा के साथ भविष्य में किसी तरह के समीकरण की जमीन तैयार करने का प्रयास हो.

कांग्रेस के लिए असहज स्थिति
कांग्रेस फिलहाल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. गुजरात में तो पार्टी पहले से ही कमजोर है. अहमद पटेल के बेटे की मोदी पर सकारात्मक टिप्पणी उस सीमित कार्यकर्ता-समर्थन को भी मनोवैज्ञानिक झटका दे सकती है, जो अभी पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है. यह संदेश भी जा सकता है कि कांग्रेस का वह ‘वफादार’ कुनबा, जो वर्षों तक पार्टी के साथ रहा अब विचारधारा से ज्यादा ‘राजनीतिक व्यवहारिकता’ को महत्व दे रहा है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

First Published :

August 09, 2025, 16:26 IST

homenation

मोदी-शाह के नेतृत्‍व में भारत...सोनिया गांधी ने जिसे समझा खासमखास, उसके बेटे न

Read Full Article at Source