यहां चल रहा अलगे खेला, कांग्रेस का दावा- BJP के कई MLA संपर्क में, जानें सच

1 month ago

Last Updated:March 02, 2025, 12:51 IST

कर्नाटक में राजनीतिक भूचाल तब आया जब इससे पहले, जब कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष को 26 फरवरी को शिवरात्रि समारोह के दौरान आध्यात्मिक नेता जग्गी वासुदेव, जिन्हें ‘सद्गुरु’ के नाम से भी जाना जाता है, और केंद्रीय गृह म...और पढ़ें

यहां चल रहा अलगे खेला, कांग्रेस का दावा- BJP के कई MLA संपर्क में, जानें सच

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री का दावा बीजेपी के MLA संपर्क में हैं.

बेंगलुरु: कर्नाटक में अलगे खेला चल रहा है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का दावा है कि राज्य के कई बीजेपी के विधायक उनके संपर्क में हैं. हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने डिप्टी सीएम के दावे खारिज कर दिया है. साथ ही कहा गयया कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है. दरअसल, डीके शिवकुमार ने एएनआई से बातचीत में कहा था, ‘पहले बीजेपी को अपने घर की चिंता करनी चाहिए. जैसा कि मेरे कुछ मंत्रियों ने पहले ही कहा है, कई बीजेपी विधायक हमारे संपर्क में हैं. यह (बीजेपी) एक बिखरा हुआ घर है, जबकि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है.’

शिवरात्रि कार्यक्रम के बाद से उपजा विवाद, दरअसल 26 फरवरी को शिवरात्रि समारोह के दौरान डीके शिवकुमार, आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक मंच पर नजर आए. कांग्रेस के कई नेताओं ने शिवकुमार के इस कदम पर सवाल उठाए, क्योंकि सद्गुरु और शाह कांग्रेस की आलोचना करते रहे हैं.

बीजेपी ने दावा किया कि शिवकुमार कांग्रेस छोड़कर एक नई सरकार बनाने की योजना बना रहे हैं.
हालांकि, शिवकुमार ने इसे खारिज करते हुए कहा कि उनका यह दौरा पूरी तरह धार्मिक था, राजनीतिक नहीं. उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘सद्गुरु कर्नाटक से हैं और वे कावेरी जल विवाद के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था. इस कार्यक्रम में सभी दलों के विधायक और नेता मौजूद थे, इसलिए मैं भी वहां गया.’

शिवकुमार बनाम सिद्धारमैया: मुख्यमंत्री पद की खींचतान?
2023 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया. शिवकुमार लगातार दिल्ली में हाईकमान को याद दिला रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, क्योंकि शक्ति-साझेदारी (Power Sharing Agreement) के तहत ऐसा वादा किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबी मंत्रियों ने इस दावे को खारिज कर दिया है और साफ कहा है कि सिद्धारमैया पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.

बीजेपी ने शिवकुमार एकनाथ शिंदे एक जैसे
बीजेपी ने कर्नाटक में कांग्रेस में संभावित फूट की अटकलों को हवा दी. विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा, ‘कांग्रेस में कई नेता हैं जो एकनाथ शिंदे की तरह बगावत कर सकते हैं. डीके शिवकुमार उनमें से एक हो सकते हैं.’ कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने भी दावा किया कि कांग्रेस में आंतरिक कलह बढ़ रही है. शिवकुमार ने सभी अटकलों को निराधार बताते हुए कहा कि सारी अटकलें बेबुनियाद हैं और उनकी पार्टी पूरी तरह एकजुट है.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

March 02, 2025, 12:51 IST

homenation

यहां चल रहा अलगे खेला, कांग्रेस का दावा- BJP के कई MLA संपर्क में, जानें सच

Read Full Article at Source