Last Updated:July 27, 2025, 22:22 IST
Telangana News: तेलंगाना के नलगोंडा में एक महिला अपने दो साल के बेटे को बस स्टैंड पर छोड़कर युवक के साथ बाइक पर चली गई. सीसीटीवी में कैद ये घटना हर किसी को झकझोर देने वाली है.

हाइलाइट्स
नलगोंडा में महिला ने मासूम बेटे को बस स्टैंड पर छोड़ा.युवक संग बाइक पर फरार, CCTV से हुआ खुलासा.सोशल मीडिया पर मां के फैसले की तीखी आलोचना.न्यूज18 तेलुगु
नलगोंडा: जिस ममता की मिसालें दी जाती हैं, वही ममता जब रिश्तों की ज़ंजीरों से भाग निकले तो पूरा समाज दहल जाता है. तेलंगाना के नलगोंडा आरटीसी बस स्टैंड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने महज दो साल के बेटे को बस स्टैंड की बेंच पर छोड़कर एक युवक के साथ बाइक पर निकल गई.
यह दृश्य सिर्फ कैमरे में नहीं कैद हुआ, बल्कि हर दिल को झकझोर गया. बच्चा अकेला बैठा रो रहा था, और मां उसे छोड़कर ‘नई मोहब्बत’ के साथ अनजान राहों पर निकल चुकी थी.
ఇన్స్టాగ్రామ్లో పరిచయమైన వ్యక్తి కోసం కన్నబిడ్డను దిక్కు లేని అనాధగా బస్స్టాండులో వదిలేసి వెళ్ళిపోయిన తల్లి
నల్గొండ బస్స్టాండులో చోటు చేసుకున్న ఘటన
ప్రియుడు తనవెంట రమ్మని వెంటపడడంతో… మానవత్వం మరిచి ముక్కుపచ్చలారని కన్నబిడ్డను దిక్కులేని అనాధగా వదిలేసి వెళ్లిన తల్లి… pic.twitter.com/mkZZjK0jh2
इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत, फिर बदल गई जिंदगी
25 वर्षीय महिला हैदराबाद की रहने वाली है. कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत नलगोंडा के एक युवक से शुरू हुई. दोनों की बातचीत धीरे-धीरे नजदीकियों में बदली, और दोस्ती जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई. महिला अपने 5 साल के बेटे के साथ युवक से मिलने नलगोंडा पहुंची थी. बस से उतरने के बाद उसने युवक को कॉल किया, जो उसे लेने बाइक पर बस स्टैंड पहुंचा.
बेटा बना ‘बाधा’, मां ने बेंच पर छोड़ दिया
जब युवक ने महिला को अपने साथ चलने के लिए कहा, तो महिला को लगा कि उसका बेटा इस नए रिश्ते में रुकावट बन रहा है. उसने बच्चे को बस स्टैंड की एक बेंच पर बैठाया और बिना पीछे देखे युवक की बाइक पर बैठकर चली गई. कुछ ही देर में बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों और RTC कर्मचारियों ने जब बच्चे को अकेला और रोते हुए देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
CCTV में दिखी ‘मां’ की तस्वीर, बच्चा बोला- “मम्मी“
टू टाउन के एसआई सैदुलु अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे. फुटेज में महिला साफ दिख रही थी. जब एक पुलिसकर्मी ने बच्चे से महिला की पहचान पूछी तो उसने भावुक होकर कहा- “मम्मी…” बाइक नंबर की मदद से पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की, जो उसके दोस्त के नाम पर रजिस्टर्ड थी. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, कहानी का असली चेहरा सामने आया.
पुलिस की तेजी, महिला और युवक थाने बुलाए गए
पुलिस ने महिला, युवक और महिला के पति को थाने बुलाकर काउंसलिंग की. महिला ने स्वीकार किया कि वह युवक को पसंद करती है और उसी के साथ जाना चाहती थी. पुलिस ने बच्चे की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और उसे पिता को सौंप दिया.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, इंसानियत पर उठे सवाल
घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मां के फैसले पर तीखी आलोचना की. कई यूजर्स ने इसे इंसानियत के गिरते स्तर का उदाहरण बताया. “क्या आज का प्यार इतना अंधा हो गया है कि मां अपनी औलाद को छोड़ दे?” ऐसे सवाल हर ओर गूंज रहे हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें