Last Updated:September 28, 2025, 17:28 IST
Online Betting App case: 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी का शिकंजा. खिलाड़ियों और अभिनेताओं की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी हो रही है. युवराज, रैना, मिमी चक्रवर्ती से पहले ही पूछताछ हो चुकी.

नई दिल्ली: ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी जल्द ही खिलाड़ियों और अभिनेताओं की करोड़ों की संपत्तियां अटैच करने की तैयारी में है. यह संपत्तियां कथित तौर पर एंडोर्समेंट फीस से खरीदी गई हैं, जो “अपराध की आय” यानी प्रोसीड्स ऑफ क्राइम से जुड़ी बताई जा रही हैं.
अब तक इस मामले में कई बड़े नाम जांच के घेरे में आ चुके हैं. क्रिकेटरों में युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और शिखर धवन से पूछताछ की जा चुकी है. वहीं फिल्मी दुनिया से सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हजरा भी ईडी के सवालों का सामना कर चुके हैं. उर्वशी रौतेला जो 1xBet की इंडिया एंबेसडर रही हैं उन्हें भी समन भेजा गया था. लेकिन वह फिलहाल विदेश में होने के कारण पेश नहीं हो पाईं.
विदेशों तक फैली संपत्तियों की जांच
ED को शक है कि कुछ संपत्तियां विदेशों में भी हैं. एजेंसी अब उन पर भी नजर गड़ाए हुए है. मनी लॉन्ड्रिंग की कड़ी पकड़ने के लिए ईडी बैंक खातों, ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील्स की डिटेल्स खंगाल रही है.
22 करोड़ भारतीय यूजर्स और बैन
ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet का भारत में बड़ा नेटवर्क रहा है. इसके 22 करोड़ से ज्यादा यूजर्स थे. हाल ही में केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया है. लेकिन उससे पहले तक यह प्लेटफॉर्म तेजी से यूजर्स जुटा रहा था.
चार्जशीट की तैयारी
सूत्रों का कहना है कि ईडी इस मामले में संपत्तियां अटैच करने के बाद जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी. इसमें यह साफ किया जाएगा कि किन-किन हस्तियों की कमाई सीधे 1xBet की अवैध कमाई से जुड़ी हुई है. एजेंसी का फोकस सिर्फ एंडोर्समेंट फीस तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह भी देखा जा रहा है कि क्या इन हस्तियों ने इस पैसे को अन्य निवेशों या बिजनेस वेंचर्स में लगाया. अगर ऐसा पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई होगी. ED के मुताबिक यह केस सिर्फ एक बेटिंग कंपनी का मामला नहीं बल्कि भारत में ऑनलाइन सट्टेबाज़ी नेटवर्क और उसके जरिए होने वाले मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का हिस्सा है, जिसे पूरी तरह तोड़ने की कोशिश हो रही है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 28, 2025, 17:28 IST