Last Updated:September 06, 2025, 19:26 IST
Delhi News: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मुरतजा खत्री और वसीम कुरैशी को बुराड़ी से गिरफ्तार कर इंटरस्टेट हथियार सप्लाई गैंग का भंडाफोड़ किया, दोनों के पास से 15 पिस्टल बरामद की गई है. इनके फरार साथी रोशन की तलाश ...और पढ़ें

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी को हथियारों का अड्डा बनाने की कोशिश में लगे एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मध्य प्रदेश से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक इंटरस्टेट हथियार सप्लाई गैंग का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में गिरोह के दो कुख्यात सदस्यों को अरेस्ट किया गया है. आरोपियों की पहचान मुरतज़ा ख़त्री और वसीम कुरैशी के रूप में हुई. उन्हें बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 15 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किए हैं.
15 हजार में खरीदकर 25 हजार में बेचता था गैंग
स्पेशल सेल की जांच में सामने आया है कि जब्त किए गए हथियार दिल्ली-एनसीआर के बड़े गैंगस्टरों तक पहुंचने वाले थे. दोनों आरोपी लंबे समय से इस काम में सक्रिय थे. यह गैंग मध्य प्रदेश से अवैध हथियार महज 15,000 रुपये में खरीदता था और दिल्ली-एनसीआर में इसे 25,000 रुपये तक में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था. इस तरह का नेटवर्क न केवल संगठित अपराधियों को मदद करता है बल्कि राजधानी में कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा भी बनता है.
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी मुरतजा खत्री का नाम पहले से ही 8 आपराधिक मामलों में दर्ज है, जबकि वसीम कुरैशी 6 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. दोनों पिछले 4-5 साल से अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा हैं. इनका नेटवर्क मुख्य रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक फैला हुआ है. पुलिस ने बताया कि यह खेप राजधानी में रोशन नामक शख्स को सप्लाई की जानी थी, जिसकी तलाश जारी है.
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात
स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि अगर ये हथियार गैंगस्टरों तक पहुंच जाते तो दिल्ली-एनसीआर में बड़े अपराधों की साजिश को अंजाम दिया जा सकता था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि राजधानी को हथियारों की मंडी बनाने की कोशिश कर रहे अपराधियों पर अब शिकंजा और कसता जा रहा है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 06, 2025, 19:26 IST