रजाई-कंबल सुखाने की कर लीजिए तैयारी, इस बार पड़ेगी हड्डी गलाने वाली ठंड

2 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 07:27 IST

Cold Weather Forecast: मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बारिश हो रही है तो वह बहुत ज्‍यादा. गर्मी पड़ रही है तो वो जानलेवा. अब ठंड के मौसम को लेकर भी वेदर एक्‍सपर्ट ने चेतावनी जारी की है. इस बार का विंटर सीजन एवरेज से ज्‍यादा ठंडा हो सकता है.

रजाई-कंबल सुखाने की कर लीजिए तैयारी, इस बार पड़ेगी हड्डी गलाने वाली ठंडला-नीना इफेक्‍ट की वजह से इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. (फाइल फोटो/AP)

Cold Weather Forecast: क्‍लाइमेट चेंज की वजह मौसम का मिजाज लगातार तल्‍ख होता जा रहा है. एवरेज तापमान में साल दर साल वृद्धि हो रही है. बारिश का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. इस बार के मानूसन सीजन में देश के कई हिस्‍सों में जोरदार बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्‍तराखंड और पंजाब जैसे राज्‍यों में इसका असर देखा गया. अब सर्दियों के मौसम की बारी है. वेदर एक्‍सपर्ट विंटर सीजन के लिए अभी से ही अलर्ट करने लगे हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. उनकी मानें तो सर्दियों का मौसम औसत से ज्‍यादा ठंडा रह सकता है. इसकी वजह है ला-नीना इफेक्‍ट. ला-नीना के एक्टिव होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है और इस बार अक्‍टूबर से दिसंबर के बीच इसके 71 फीसद तक एक्टिव रहने की संभावना है. इस वजह से इस बार का सर्दियों का मौसम सताने वाला हो सकता है.

दरअसल, मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस साल के अंत तक ला-नीना (La Niña) की वापसी हो सकती है, जिससे वैश्विक मौसम पैटर्न बदलेंगे और भारत की सर्दियां सामान्य से अधिक ठंडी रह सकती हैं. अमेरिकी नेशनल वेदर सर्विस के क्लाइमेट प्रेडिक्शन सेंटर (CPC) ने 11 सितंबर को जारी पूर्वानुमान में कहा है कि अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच ला-नीना के एक्टिव होने की 71% संभावना है. हालांकि, दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 के बीच यह संभावना घटकर 54% तक रह जाएगी, लेकिन ला-नीना वॉच प्रभावी बनी रहेगी.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 14, 2025, 07:17 IST

homenation

रजाई-कंबल सुखाने की कर लीजिए तैयारी, इस बार पड़ेगी हड्डी गलाने वाली ठंड

Read Full Article at Source