रशियन महिला सिर्फ भारत में नहीं, 20 अलग-अलग जंगलों में रह चुकी है! गुफा में कर

13 hours ago

Last Updated:July 16, 2025, 14:29 IST

Russian women found in cave: रशियन महिला ने बताया कि वो 20 अलग-अलग देशों के जंगलों में रह चुकी है. उसने खुद ही अपने चारों बच्चों की डिलीवरी खुद ही गुफा में की थी.

रशियन महिला सिर्फ भारत में नहीं, 20 अलग-अलग जंगलों में रह चुकी है! गुफा में कर

रशियन महिला ने बताया कि वो 20 जंगलों में रह चुकी है.

हाइलाइट्स

नीना कुटिना ने बताया कि वो 20 अलग-अलग देशों के जंगलों में रह चुकी है.गोवा की गुफा में उसने खुद अपने बच्चे की डिलीवरी की थी.उसके चार बच्चों में से एक की मौत हो गई थी.

कर्नाटक की गुफा में 7 सालों से रह रही रूसी महिला को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. अब एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है. नीना कुटिना ने दावा किया है कि वो 20 देशों में अलग-अलग जंगलों में रह चुकी है, वो भी अपने बच्चों के साथ. उसने खुद बताया कि पिछले 15 सालों से वह 20 अलग-अलग देशों में जा चुकी है, जहां वो जंगलों में रहती थी. उसके साथ, बच्चे भी रहते थे. रशिनय महिला ने यह भी दावा कि उसने गोवा में खुद ही अपने बच्चे की डिलीवरी की, वो भी गुफा के अंदर.

नीना ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं और सब अलग-अलग देशों में पैदा हुए हैं. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने सभी बच्चों को खुद ही जन्म दिया, बिना किसी अस्पताल या डॉक्टर की मदद के. वो कहती हैं, ‘मुझे पता है कैसे करना है, इसलिए मैंने खुद किया. मुजे किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ी’.

खुद पढ़ाई करती और बच्चों को भी खुद पढ़ाती
नीना बताती हैं कि वो आर्ट और रूसी साहित्य की टीचर हैं और बच्चों को भी खुद ही पढ़ाती हैं. उनका कहना है कि उनके बच्चे बहुत स्मार्ट, हेल्दी और टैलेंटेड हैं. जो भी उनसे मिलता है, यही कहता है. बच्चों ने अभी तक किसी स्कूल में पढ़ाई नहीं की है, लेकिन कुटीना का प्लान है कि वो अब बच्चों का एडमिशन करवाएंगी.

पैसे कहां से आते थे?
कुटीना का कहना है कि वो अपनी कला से कमाई करती हैं. वो पेंटिंग बनाती हैं, म्यूजिक वीडियो बनाती हैं, कभी-कभी टीचिंग और बच्चों को संभालने का भी काम भी करती हैं. जब उन्हें काम नहीं मिलता था, तो उनका भाई, पापा या बेटा मदद करते हैं. ऐसे करके वो अपनी हर जरूरतों को पूरा कर लेती हैं.

क्यों रहने लगी जंगल में?
उन्होंने खुद बताया कि जंगल में रहना उनका खुद का फैसला था. लेकिन अब जब उन्हें रेस्क्यू किया गया है, तो उन्हें जिस जगह रखा गया है, वहां की हालत बहुत खराब है. नीना ने कहा- यहां साफ-सफाई नहीं है, प्राइवेसी नहीं है और खाने में सिर्फ सादा चावल मिलता है. हमारी कई चीजें भी ले ली गई हैं, जिनमें मेरे बेटे की अस्थियां भी थीं, जिसकी मौत 9 महीने पहले हो गई थी.

जो दिखाया गया, वो झूठ है
कुटीना का कहना है कि मीडिया ने उनके बारे में जो भी दिखाया, वो सब गलत है. उन्होंने कहा, “टीवी पर हमारे बारे में जो भी दिखाया गया है, वो सब झूठ है. मेरे पास वीडियो और फोटो हैं, जो साबित करते हैं कि हम पहले कितने अच्छे और साफ-सुथरे माहौल में रह रहे थे.”

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

रशियन महिला सिर्फ भारत में नहीं, 20 अलग-अलग जंगलों में रह चुकी है! गुफा में कर

Read Full Article at Source