राजनाथ ने कश्‍मीर में शहीदों को किया नमन, पहलगाम के पीड़ि‍तों दी श्रद्धांजलि

5 hours ago

Live now

Last Updated:May 15, 2025, 12:06 IST

Bharat-Pakistan News LIVE: पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्‍ट्राइक कर उन्‍हें नेस्‍तनाबूद कर दिया. पड़ोसी देश के 11 एयरबेस पर भी अटैक कर उन्‍हें व्‍यापक पैमाने ...और पढ़ें

राजनाथ ने कश्‍मीर में शहीदों को किया नमन, पहलगाम के पीड़ि‍तों दी श्रद्धांजलि

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकवादियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया.

Bharat-Pakistan News LIVE Updates: पहलगाम में निर्दोष हिन्‍दू पर्यटकों का नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव बहुत गहरा गया. इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज ने आतंकवादियों और उन्‍हें संरक्षण देने वालों को ऐसा सबक सिखाया कि वे इसे सालों तक याद रखेंगे. भारत ने पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकी शिविरों पर एयर स्‍ट्राइक कर उन्‍हें तबाह कर दिया. जैश-ए-मोहम्‍मद और लश्‍कर-ए-तैयबा के अड्डों पर भी हमला किया गया है. अब पाकिस्‍तान सरकार आतंकवादियों क इन अड्डों को दोबारा से बनाने के लिए फंड देने की तैयारी कर रही है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब डिफेंस मिनिस्‍टर राजनाथ सिंह जम्‍मू के दौरे पर जा रहे हैं. वहां वह जवानों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा व्‍यवस्‍था की समीक्षा भी करेंगे.

पहलगाम आतंकी घटना के बाद 7 मई भारत के इतिहास में एक निर्णायक मोड़ लेकर आई. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया कि अब आतंकवादी हमलों पर भारत चुप नहीं बैठेगा. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के महज दो सप्ताह बाद की गई थी. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के 9 आतंकवादी कैंपों को निशाना बनाया. इनमें सवाई नाला (मुझफ्फराबाद), सय्यदना बिलाल कैंप (मुझफ्फराबाद), गुलपुर कैंप (कोटली), बरनाला कैंप (भीमबर), अब्बास कैंप (कोटली), सरजल कैंप (सियालकोट), महमूना जोया कैंप (सियालकोट), मरकज़ तैय्यबा (मुरीदके) और मरकज़ सुब्हानअल्लाह (बहावलपुर) आतंकी कैंप शामिल थे.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को इस प्रकार अंजाम दिया गया कि केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया जाए, जिससे किसी प्रकार के व्यापक युद्ध से बचा जा सके. रणनीतिक स्तर पर यह भारत की सैन्य नीति में एक बड़ा बदलाव था. इसका दायरा सीमित था, लेकिन करारा जवाब था. प्रसिद्ध ऑस्ट्रियाई सैन्य इतिहासकार टॉम कूपर ने भारतीय वायुसेना की इस रणनीति को ‘क्लियर कट जीत’ करार दिया है. उनके अनुसार, ‘पाकिस्तान की बौखलाहट इस बात का प्रमाण है कि भारत की योजना कितनी कारगर थी.’ उन्होंने जिक्र किया कि पाकिस्तान की ‘परमाणु धमकी’ की रणनीति असफल रही, क्योंकि भारत ने डरने की बजाय जवाबी कार्रवाई करते हुए अपनी स्थिति को और मजबूत किया और अंत में पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलने के बाद संघर्ष विराम के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा.

जब लगभग पूरी दुनिया ने भारत के इस कदम का समर्थन किया, तब कुछ देश ऐसे भी थे जो पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आए. उन्हीं में से एक है तुर्की, जिसकी वजह से अब भारत में ‘बायकॉट तुर्की’ का नारा ज़ोर पकड़ रहा है. तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देकर भारत के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से अपना रुख साफ कर दिया. इसका असर भारत में तुरंत देखने को मिला. कई ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म ने तुर्की के लिए फ्लाइट और होटल बुकिंग पर रोक लगा दी, लेकिन बात यहीं नहीं रुकी. भारतीय व्यापारियों ने भी तुर्की से आने वाले सेबों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया. नतीजतन तुर्की के सेब अब बाजार से लगभग गायब हो चुके हैं.

Bharat-Pakistan News LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच श्रीनगर

भारत-पाकिस्‍तान न्‍यूज: डिफेंस मिनिस्‍टर राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार जम्‍मू-कश्‍मीर की धरती पर कदम रखा है. आर्मी चीफ ने खुद उन्‍हें रिसीव किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा-व्‍यवस्‍था की समीक्षा करने के साथ ही जवानों से मुलाकात भी करेंगे. उनसे पहले बीएसएफ के डीजी जम्‍मू-कश्‍मीर पहुंचकर आलाधिकारियों संग बैठक की.

Bharat-Pakistan News LIVE: किरण खेर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जरिए पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

भारत-पाकिस्‍तान न्‍यूज: 22 अप्रैल को हुए भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला दिया. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी संगठनों पर एयर स्ट्राइक की. इस कार्रवाई से पूरी दुनिया में हलचल मच गई. अपनी बची-खुची इज्जत बचाने के लिए पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने झूठी कहानियां बनानी शुरू कर दीं. एंकर चीख-चीखकर अपनी पाक सैनिकों की झूठी शेखी बघार रहे हैं. पाकिस्तान की इस हरकत का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा किरण खेर ने अलग अंदाज में जवाब दिया. इसके लिए उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वीडियो का सहारा लिया. किरण खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘घूमकेतु’ है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उन्हें बचपन से लेकर जवानी तक थप्पड़ ही थप्पड़ पड़ते आए हैं. इस वीडियो में एक्टर को पाकिस्तान दर्शाते हुए ऊपर पाक झंडा का इमोजी लगाया गया है. उन्हें पड़ने वाले थप्पड़ भारत की कार्रवाई का प्रतीक है.

Bharat-Pakistan News LIVE: जम्‍मू के बॉर्डर इलाके में खुले स्‍कूल

भारत-पाकिस्‍तान न्‍यूज: भारत-पाक तनाव बढ़ने के बाद आठ दिनों तक बंद रहने के बाद जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल गुरुवार को फिर से खुल गए. फिर से खुलने से पूरे क्षेत्र के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को राहत मिली. शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ के पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल आज फिर से खुल गए. हालांकि, भारत-पाक सीमा के करीब के स्कूल बंद रहेंगे.’ नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पड़ने वाले 30 स्थानों के स्कूल एहतियात के तौर पर बंद रहेंगे. जिन जिलों में स्कूल फिर से खुले वहां छात्रों का स्वागत शांति और सुरक्षा पर केंद्रित विशेष सुबह की सभाओं के साथ किया गया.

Bharat-Pakistan News LIVE: लाल चौक पर तिरंगा ही तिरंगा

भारत-पाकिस्‍तान न्‍यूज: पहलगाम टेरर अटैक और उसके बाद भारत की ओर से किए गए एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान बिलबिलाया हुआ है. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से भारत में जोश हाई है. अब कश्‍मीर के आईकॉनिक लाल चौक पर तिरंगा यात्रा निकाल कर पाकिस्‍तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Bharat-Pakistan News LIVE: पीएम मोदी की नकल करने लगे शाहबाज शरीफ

भारत-पाकिस्‍तान न्‍यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंगूर की सफलता के बाद आदमपुर एयरबेस का दौरा किया था. वहां उन्‍होंने जवानों को बधाई दी थी और उनका हौसला बढ़ाया था. अब पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पीएम मोदी की नकल की है. वह आर्मी बेस पहुंचे और टैंक पर चढ़कर जवानों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उनका लटका हुआ चेहरा सबकुछ बयां कर गया.

Bharat-Pakistan News LIVE: पीएम मोदी के बयान के बाद गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्‍तान

भारत-पाकिस्‍तान न्‍यूज: सूत्रों के अनुसार, नियम के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा लिखा गया यह पत्र विदेश मंत्रालय भेज दिया गया है. उन्होंने भारत से फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की है. इससे पहले, पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा था कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते हैं. बताया जा रहा है कि भारत अब तीनों नदियों के पानी का अपने लिए इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है. इस पर तुरंत काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Bharat-Pakistan News LIVE: सिंधु जल समझौते में निलंबन का उल्‍लेख नहीं- पाकिस्‍तान

भारत-पाकिस्‍तान न्‍यूज: पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जल संसाधन सचिव सैयद अली मुर्तजा ने बुधवार को भारत के जल संसाधन सचिव को पत्र लिखकर कहा कि सिंधु जल संधि में कहीं भी इसे निलंबित करने की बात का समर्थन नहीं है. जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भारत द्वारा निलंबन को सही ठहराने के लिए इस्तेमाल की गई भाषा संधि में कहीं नहीं मिलती. पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल संधि अपने मूल रूप में वैध है और इसमें एकतरफा बदलाव या निलंबन का कोई नियम नहीं है.

Bharat-Pakistan News LIVE: फिर घुटनों पर आया पाकिस्‍तान

भारत-पाकिस्‍तान न्‍यूज: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘सिंधु जल संधि’ को खत्म करने से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान ने भारत से ‘सिंधु जल संधि’ को लेकर उठाए गए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. पाकिस्तान ने भावी संकट को देखते हुए भारत से मदद की गुहार लगाई है. पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से पाकिस्तान में संकट खड़ा हो जाएगा.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

राजनाथ ने कश्‍मीर में शहीदों को किया नमन, पहलगाम के पीड़ि‍तों दी श्रद्धांजलि

Read Full Article at Source