राजमिस्त्री के चक्कर में फंस गई नाबालिग, दिल्ली से पहुंच गई बिहार, फिर हुआ ऐसा

7 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 20:13 IST

दिल्ली पुलिस ने 15 साल की लापता लड़की को बिहार के समस्तीपुर से बरामद किया. लड़की पिछले साल नवंबर में बवाना से लापता हुई थी. पुलिस ने कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन चलाया और अंततः लड़की को ढूंढ निकाला.

राजमिस्त्री के चक्कर में फंस गई नाबालिग, दिल्ली से पहुंच गई बिहार, फिर हुआ ऐसा

हाइलाइट्स

दिल्ली पुलिस ने लापता लड़की को बिहार से बरामद किया.लड़की पिछले साल नवंबर में बवाना से लापता हुई थी.लड़की को राजमिस्त्री के कब्जे से छुड़ाया गया.

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक 15 साल की लापता लड़की को बिहार के समस्तीपुर से बरामद कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस लड़की को भले ही बरामद कर लिया. लेकिन, इस नाबालिग का पता लगाने में उसके हाथ-पांव फूल गए. दरअसल, यह लड़की दिल्ली के बवाना इलाके से अचानक ही लापता हो गई थी. यह घटना पिछले साल नवंबर में घटित हुआ था. इस मामले में 7 नवंबर 2024 को बवाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया था. नाबालिग लड़की का मामला देखते हुए इसे दिल्ली पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंपा गया. लेकिन, इस टीम को लड़की को बरामद करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

दिल्ली पुलिस ने इस लड़की बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन और लोकल सर्विलांस का मदद लिया. चूंकि पीड़िता नाबालिग थी, इसलिए यह मामला दिल्ली पुलिस के लिए चिंता का विषय था. दिल्ली पुलिस की नोडल एजेंसी होने के नाते एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, क्राइम ब्रांच की टीम जिसमें इंस्पेक्टर मनोज दहिया, एसआई नरेंद्र कुमार और डब्ल्यू/एसआई पिंकी रानी शामिल थे, एसीपी/एएचटीयू अरुण चौहान की निगरानी में इस मामले को गंभीरता से लिया.

बिहार के समस्तीपुर से नाबालिग बरामद
टीम ने पीड़िता के माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों से जानकारी जुटाई. टीम ने हरियाणा और पंजाब के इलाकों में छापेमारी की लेकिन निराशा हाथ लगी. लेकिन, टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर पीड़िता की मौजूदगी बिहार में होने की खबर आई. टीम ने बिहार के समस्तीपुर में लड़की को ढूंढ निकाला.

राजमिस्त्री के चक्कर में लड़की घर से भाग गई
दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की के पिता बवाना दिल्ली में राज मिस्त्री का काम करते हैं. लड़की आठवीं कक्षा में पढ़ती थी और उसकी एक बहन और दो भाई हैं. उसके पड़ोस में एक व्यक्ति रहता था जो भी राज मिस्त्री का काम करता था. लड़की उस व्यक्ति के संपर्क में आई और अचानक ही 07.11.2024 को उस शख्स ने उसे भगा लिया. वह व्यक्ति नाबालिग लड़की के साथ दो महीने तक लुधियाना, पंजाब में रहा, कुछ दिन करनाल, हरियाणा में और फिर वे बिहार के समस्तीपुर पहुंचा और वहां एक रिश्तेदार के घर रहने लगा.

लेकिन, दिल्ली पुलिस ने आखिरकार उस राजमिस्त्री के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. इस दौरान दिल्ली पुलिस को कई राज्यों की खाक छाननी पड़ी. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि लापता नाबालिग लड़की को बरामद करने के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. अब उस पुलिस स्टेशन में लड़की की काउंसलिंग करने के बाद मां-बाप को लड़की को सौंप दिया जाएगा.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 18, 2025, 20:13 IST

homedelhi-ncr

राजमिस्त्री के चक्कर में फंस गई नाबालिग, दिल्ली से पहुंच गई बिहार, फिर हुआ ऐसा

Read Full Article at Source