राजस्थान के 4 युवा दोस्तों की उत्तर प्रदेश में एक साथ मौत, जानें क्या हुआ था?

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

राजस्थान के 4 युवा दोस्तों की उत्तर प्रदेश में एक साथ मौत, छोटी सी गलती ने परिजनों को आंसुओं में डूबो दिया

दीपक पुरी.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले चार दोस्तों की उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए सड़क हादसे में एक साथ मौत हो गई. ये चारों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर मथुरा स्थित कॉलेज में पढ़ने जा रहे थे. उसी दौरान मगोर्रा थाना इलाके में उनकी बाइक एक बस की चपेट में आ गई. हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे के बारे में जिस किसी ने भी सुना वह सन्न रह गया. हादसे के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया.

जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार में हुए युवकों में भरतपुर के नगला मढ़पुरिया गांव निवासी रितेश (22), शेरगढ़ का मुकुल (21), भरतपुर का चेतन (21) और बयाना के पठानपाड़ा का रामकेश (23) शामिल है. ये चारों भरतपुर से सटे उत्तर प्रदेश जिले के मथुरा के गिरिराज महाराज एग्रीकल्चर कॉलेज में पढ़ते थे. वे कभी कभार ही कॉलेज जाते थे. मंगलवार को चारों दोस्त दोपहर में एक ही बाइक पर सवार होकर भरतपुर से मथुरा कॉलेज जा रहे थे.

तीन ने मौके पर ही तोड़ दिया दम
इसी दौरान मगोर्रा थाना इलाके में जाजम पट्टी पुलिस चौकी से करीब 800 मीटर आगे उन्होंने एक कार को ओवरटेक करने की कोशिश की. तभी वे सामने से मथुरा की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस की चपेट में आ गए. इससे बाइक सवार रितेश, चेतन और मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया.

चौथे दोस्त की आगरा में हुई मौत
वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया गया. आगरा में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मगोर्रा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे में मारे गए युवकों में एक भरतपुर का था शेष तीनों भरतपुर के बयाना इलाके के थे. हादसे में युवकों की मौत की सूचना से उनके परिजन बदहवास हो गए. ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हुए हैं.

Tags: Big accident, Big news, Crime News

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 09:38 IST

Read Full Article at Source