राजस्थान में कलेक्टर के घर पर ACB की छापामारी, लाखों की रिश्वत से जुड़ा है केस

1 week ago

राजस्थान में कलेक्टर के घर पर ACB की छापामारी, 25 लाख रुपये की रिश्वत से जुड़ा है मामला, जानें कौन हैं?

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

राजस्थान में कलेक्टर के घर पर ACB की छापामारी, 25 लाख रुपये की रिश्वत से जुड़ा है मामला, जानें कौन हैं?

हीरालाल सैन.

जयपुर. राजस्थान में भ्रष्टाचार का एक और बड़ा मामला सामने आया है. यह मामला दूदू जिला कलेक्टर हनुमानमल ढाका और पटवारी हंसराज के खिलाफ सामने आया है. जमीन के कन्वर्जन केस से जुड़े इस मामले में दूदू कलेक्टर और पटवारी पर 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है. इस मामले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर कलेक्टर और पटवारी के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है. उसके बाद शुक्रवार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से दूदू कलेक्टर के निवास स्थान डाक बंगले और दूदू तहसील कार्यालय तलाशी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक (प्रथम) डॉ. रवि ने बताया की इस संबंध में परिवादी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी. परिवादी ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी उसकी फर्म के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब /पाल क्षेत्र में होने के कारण कन्वर्जन करवाए जाने की बात को लेकर एक शिकायत जिला कलेक्टर के पास की गई थी. इस मामले में कारवाई नहीं करने के एवज में दूदू कलेक्टर और पटवारी की ओर से 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. बाद में यह सौदा पहले 21 लाख रुपये में तय हुआ था.

पीसी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है
लेकिन परिवादी ने इस रकम को ज्यादा बताया. इस पर बाद में यह 15 लाख रुपये में सौदा तय किया गया. इसमें से साढ़े सात लाख रुपये कलेक्टर की ओर से अपने आवास डाक बंगले पर मंगवाया जाना रिकॉर्ड की गई बातचीत में सामने आया है. प्रारंभिक जांच में दूदू कलेक्टर हनुमानमल ढाका और पटवारी हंसराज द्वारा रिश्वत की मांग करने का सत्यापन होने के बाद ब्यूरो की ओर से दोनों के खिलाफ पीसी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन
उसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, न्यायालय जयपुर से सर्च वारंट लेकर शुक्रवार रात को एसीबी डीआईजी डॉ. रवि के निर्देशन में दूदू जिला कलेक्टर के निवास स्थान डाक बंगले और दूदू तहसील कार्यालय में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर नगर द्वितीय सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात तक सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई. सर्च ऑपरेश में क्या मिला है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. भ्रष्टाचार के इस मामले में कलेक्टर आवास पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है.

.

Tags: Anti corruption bureau, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

April 27, 2024, 09:24 IST

Read Full Article at Source